Advertisement

Updated February 22nd, 2019 at 18:10 IST

जांबाजों की शहादत पर बोलें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, ''मेरे बहादुर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा''

गृहमंत्री ने कहा कि मैं समझता हूं कि इसको बहुत क्लेरिफाई करने की जरूरत नहीं है, देश की जनता अच्छी तरह समझती है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

पुलवामा में हुए कायरना आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। हर कोई अपना-अपना गुस्सा लगातार जाहिर कर रहा है। ऐसे में आतंकी हमले के बाद अपने पहले इंटरव्यू में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रिपब्लिक भारत पर अर्नब गोस्वामी के बेबाक सवालों का सामना करते हुए दो टूक जवाब दिया। SUPER EXCLUSIVE इंटरव्यू में गृहमंत्री ने कहा कि हम जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

राजनाथ सिंह ने कहा, ''मेरे बहादुर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। चाहें हमें जो कुछ भी करना पड़े.. कूटनीतिक, रणनीतिक, राजनीतिक, सवैधानिक जो भी कदम उठाना पड़े, हम लोग कदम उठाएंगे।''

  • अर्नब का सवाल : ये जो आप कह रहे हैं कि बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उसका क्या मतलब है, लोग पिछले एक हफ्ते से जानना चाहते हैं कि क्या बदला होगा, या फिर नहीं होगा?

इस सवाल का जवाब देते हुए देश के गृहमंत्री ने कहा कि मैं समझता हूं कि इसको बहुत क्लेरिफाई करने की जरूरत नहीं है, देश की जनता अच्छी तरह समझती है। देश के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश अच्छी तरह समझता है कि इसका क्या मतलब है। इसको बहुत क्लेरिफाई करने की जरूरत नहीं है। यह वाक्य ही अपने में पर्याप्त है और इस वाक्य का क्या मैसेज है, क्या संदेश है जनता अच्छी तरह समझती है। देश की जनता राजनीतिक दृष्टि से बहुत जागरूक जनता है।

  • अर्नब का सवाल : भारत पूछ रहा है राजनाथ जी कि कितनी देर में, किस रूप में जवाब दिया जाएगा?

इस पर उन्होंने कहा, ''हमारे प्रधानमंत्री ने भी दो टूक शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। और उन्होंने भी ये कहा कि हम अपने जवानों के बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हमको चाहें जो भी स्ट्रैटेजिक, डिप्लोमैटिक, पॉलिटिकल, कॉन्स्टिट्यूशनल जो भी हमको स्टेप्स लेने पड़ेंगे हम लेंगे।''

इसे भी पढ़ें - धमाकेदार इंटरव्यू: पुलवामा हमले के बाद पहले INTERVIEW में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाक को लगाई लताड़, कहा- 'पाकिस्तान के साथ निर्णायक लड़ाई का वक्त'

पुलवामा हमले के बाद धमाकेदार इंटरव्यू में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने PAK को चेताया और कहा, ''पाकिस्तान को फैसला करना पड़ेगा कि वो आतंकवाद को पनाह नहीं देंगे। और अगर नहीं सुधरेगा तो देखेगा.. और सुधरना तो पड़ेगा ही।''

Advertisement

Published February 22nd, 2019 at 18:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo