Advertisement

Updated November 17th, 2018 at 16:32 IST

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने जारी किया हैवानियत वाला वीडियो, 17 साल के छात्र को गोलियों से भून डाला

कश्मीर के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने बेहद ही दर्दनाक वीडियो जारी किया है. जिसमें 17 साल के छात्र को बड़ी ही बेरहमी से गोलियों से भून दिया जाता है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

कश्मीर के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने बेहद ही दर्दनाक वीडियो जारी किया है. आतंकी संगठन द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में 17 साल के छात्र को बड़ी ही बेरहमी से गोलियों से भून दिया जाता है. इस बर्बर वीडियो को देखकर हर कोई विचलित हो सकता है. इसीलिए हम इस वीडियो को नहीं दिखा सकते हैं.

कश्मीर घाटी की ये दर्दनाक घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के इस वीडियो में कक्षा 11वीं में पढ़ रहे 17 साल के इस छात्र को पहले तो दीवार की तरफ मुह करने का आदेश दिया जाता है. जिसके बावजूद वो आतंकियों की तरफ देख रहा था. ऐसे में आतंकी गुस्सा कर इस लड़के पर बर्बरता से गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी.  

अकेले और निहत्थे छात्र को गोलियों की छलनी करने वाले वीडियो से आतंकियों की कायरता बयां हो रही है.

दरअसल जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां के सफनगरी गांव के रहने वाले नदीम को गुरुवार शाम को आतंकियों ने उसके घर से अगवा कर लिया था. ये लड़का शोपियां के ही एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था. अगवा करने के बाद छात्र को आतंकी अपने साथ ले गए. इस लड़के को अंधेरे कमरे में ले जाया जाता है. उससे कुछ सवाल किया जाता है. देखते ही देखते आतंकी उसे गोलियों से भूनकर उसे मौत के घाट उतार देते हैं.

ये पहली बार है जब पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने आईएसआईएस और तालिबान जैसा वीडियो जारी किया है.

कश्मीर के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील पंडित ने कहा, "लड़के की गलती ये है कि वो गलत समय पर गलत जगह पर है और उसके समाज ने जिहाद को जन्म दिया है. जो अपने बच्चों और युवाओं को ही मौत के घाट उतारना शुरू कर दिया है. गलती ये है कि वो ऐसे समाज में रहता है जो एक जहरीले, हिंसक जिहाद को उत्तेजित करते हैं. उनके अपने लोगों पर हो रहे अत्याचार इसका खुलासा करता है." साथ ही सुशील पंडित ने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाते हुए हमला किया. 

पंचायत चुनाव से पहले 5 नवंबर को, हिजबुल मुजाहिदीन के कुछ पोस्टर जम्मू-कश्मीर के आस-पास के डोडा जिले में सामने आए थे. जिसके जरिए लोगों को चुनाव से दूर रहने की चेतावनी दी गई थी. इसे लेकर गवर्नर एसपी मलिक ने कहा था कि मतदान को सुचारू रूप से देख कर आतंकवादी परेशान हो गए हैं. सुरक्षा बलों का मोराल हाई है. वो आतंकियों को करारा जवाब देंगे."

Advertisement

Published November 17th, 2018 at 16:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo