Advertisement

Updated March 6th, 2020 at 13:43 IST

डंडे से डराकर शाहरुख़ को रोकने वाले दीपक दहिया ने यूं बयां किया वो खौफनाक मंजर

उस एक क्षण के बारे में पुलिसकर्मी दीपक दहिया ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को बताया।

Reported by: Anju Nirwan
| Image:self
Advertisement

"जब मैंने  को अपने करीब आते हुए देखा तो मैंने अपने हाथ में डंडा थामकर उसे डराने की कोशिश की। इसमें मुझे कामयाबी भी मिली। इसके बाद शाहरुख ने दूसरी ओर एक राउंड फायर किया और फिर वह चला गया।" 

उस एक क्षण के बारे में पुलिसकर्मी दीपक दहिया ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को बताया। जब दीपक से रिपब्लिक मीडिया ने पूछा, तो उन्होंने बताया कि "मुझे डर नहीं लगा, देश की रक्षा करना ही हमारा फर्ज है और आगे भी ऐसे ही बहादुरी दिखाऊंगा।" आज उसी गन लहराते दंगाई शाहरुख़ की गिरफ़्तारी दिल्ली पुलिस ने बरेली से की है। 

सोशल मीडिया पर दीपक दहिया और शाहरुख़ का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस के जवान की तारीफ हो रही है। वहीं शाहरुख़ की गिरफ्तारी पर  दीपक दहिया ने बहुत ख़ुशी जताई और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

रिवॉल्वर लिए सामने खड़ा था दंगाई
 
इन दिनों दीपक की वजीराबाद के दिल्ली पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हवलदार पद की ट्रेनिंग चल रही ही है। जिस दिन नार्थ ईस्ट में सोमवार को हिंसा हुई तो उनके सेंटर से भी जवानों को मौके पर बुला लिया गया। दीपक दहिया, "मैं भी अपने कुछ साथियों के साथ उस दिन मौके पर ड्यूटी कर रहा था। उसी वक्त अचानक मेरे ठीक सामने लाल मैरून टी शर्ट पहने एक लड़का अंधाधुंध गोलियां चलाता हुआ आ गया। उस वक़्त मेरे हाथ में एक लाठी थी। उसके हाथ में लोडिड रिवाल्वर। फिर भी मैंने उसे यह आभास नहीं होने दिया कि, मैं उससे भयभीत हूं। बल्कि उसे यह अहसास दिलाने की कोशिश की कि, मैं अपने हाथ मे मौजूद लाठी से ही उसके हमले को नाकाम कर दूंगा।"

गंभीर हालातों से निपटने के लिए दी जाती है खास ट्रेनिंग

31 साल के दीपक दहिया हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिसवालों को ऐसे हालातों निपटने के लिये ट्रेनिंग दी जाती है। अपनी इसी ट्रेनिंग का एक उदाहरण दीपक दहिया ने 24 फरवरी को हुए दंगे में पेश किया। जब उनके सामने शाहरुख़ नाम का दंगाई पिस्तौल लहराने लगा और बिना डरे दिल्ली पुलिस के हिम्मतवाला दीपक ने सिर्फ़ एक डंडे की मदद से उसे खदेड दिया।

(अंजू निर्वाण, डिप्टी न्यूज एडिटर)

Advertisement

Published March 3rd, 2020 at 20:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo