Advertisement

Updated April 14th, 2021 at 21:25 IST

हिमाचल प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं बोर्ड समेत स्नातक स्तर की परीक्षाएं स्थगित

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा पर केंद्र सरकार का फैसला आने के बाद हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने छात्रों के हित में बड़ा कदम उठाया है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा पर केंद्र सरकार का फैसला आने के बाद हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने छात्रों के हित में बड़ा कदम उठाया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही राज्य में स्नातक परीक्षा 2021 को भी स्थगित कर दिया है। यह निर्णय कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है. 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन परीक्षाओं को 17 मई तक के लिए स्थगित किया है। तय समय में विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इससे पहले दिन में, CBSE ने कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं भी स्थगित कर दीं और COVID-19 महामारी के कारण कक्षा 10 वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया।

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने बताया कि 'राज्य में कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 2021 को 13 अप्रैल से शुरू हुई थीं। ”राज्य में COVID19 मामलों को बढ़ाने के मद्देनजर, कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं और स्नातक परीक्षाओं को 17 मई, 2021 से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।'

स्नातक की परीक्षाएं 17 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। वहीं राज्य में 10वीं कक्षा की हिंदी और 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं हो चुकी है। यह परीक्षाएं 13 अप्रैल को हुई।

राजस्थान सरकार ने भी टाली बोर्ड परीक्षा

केंद्र के फैसले के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बोर्ड की परीक्षाओं स्थगित करने का ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को टाल दिया है।

इससे पहले आज केंद्र सरकार ने सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं को टाल दिया। 

इसे भी पढ़ें: CBSE बोर्ड परीक्षा: CM केजरीवाल ने केंद्र के फैसले का किया स्वागत, कहा- लाखों छात्रों के अभिभावकों को मिली बड़ी राहत

Advertisement

Published April 14th, 2021 at 21:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo