Advertisement

Updated November 7th, 2018 at 15:44 IST

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुणाचल में जवानों के संग ऐसे मनाई दिवाली, देखें VIDEO

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी  ने भारत-चीन सीमा के पास बर्फीले पहाड़ों पर सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानों के साथ बुधवार को दिवाली मनाई.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

दिवाली खुशियों का पर्व है. देशभर में लोग इस पर्व पर जश्न मनाते हैं. लेकिन देश के वीर सपूत यानी सेना के जवान इस मौके पर भी देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. सरहद पर तैनात देश के वीर जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी दिबांग घाटी जिले में जवानों के साथ दिवाली मनाई और इस मौके पर सेना के जवानों को अपने हाथ दीया और स्नेक्स दिए. 

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया जिमसें वो जवानों जवानों को दीया के साथ स्नेक्स देती हुई दिख रही हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी  ने भारत-चीन सीमा के पास बर्फीले पहाड़ों पर सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानों के साथ बुधवार को दिवाली मनाई. मोदी ने जवानों से कहा कि दूर-दराज के इलाकों में बर्फीले पहाड़ों पर ड्यूटी करने की उनकी लगन राष्ट्र की ताकत को और मजबूत बनाती है

हर्षिल छावनी क्षेत्र में जवानों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अपनी प्रतिबद्धता और अनुशासन के जरिये 125 करोड़ भारतीयों के सपने एवं भविष्य को सुरक्षित करते हैं और लोगों में सुरक्षा और निडरता का भाव पैदा करने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें - PM मोदी ने चीन बॉर्डर पर ITBP के जवानों के संग मनाई दिवाली, कहीं ये बात..

उन्होंने कहा कि दिवाली प्रकाश का उत्सव है, यह अच्छाई की रोशनी फैलाता है और भय को खत्म करता है. 

प्रधानमंत्री ने याद किया कि वह दिवाली पर तब से सैनिकों से मिलने आ रहे हैं जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने आईटीबीपी के जवानों के साथ सालों पहले हुई बातचीत का भी जिक्र किया जब वह कैलाश मानसरोवर यात्रा का हिस्सा बने थे.

मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत अच्छी प्रगति कर रहा है. उन्होंने ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) समेत भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए उठाए गए अन्य कदमों के बारे में भी बताया

Advertisement

Published November 7th, 2018 at 15:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo