Advertisement

Updated April 15th, 2019 at 10:54 IST

आजम खान की बदजुबानी पर बोली जयाप्रदा, 'लोकतंत्र के लिए खतरा हैं आजम, रद्द हो नामांकन'

ज98908098जचजया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि  यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है, आपको याद होगा कि मैं '2009 'में उनकी पार्टी का एक उम्मीदवार थी,

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आजम खां की अपमान टिप्पणी पर अब जय प्रदा ने सामने आत हुए करारा पटलवार किया है। उन्होंने चुनाव आयोग से आजम का नामांकन रद्द करने की मांग की है।

जया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि  यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है, आपको याद होगा कि मैं '2009 'में उनकी पार्टी का एक उम्मीदवार थी, जब उन्होंने मेरे खिलाफ टिप्पणी करने के बाद किसी ने भी मेरा समर्थन नहीं किया था। मैं एक महिला हूं और जो उन्होंने कहा, मैं उसे दोहरा नहीं सकती। पता नहीं मैंने उस क्या किया कि वह ऐसी बातें कह रहा है

उन्होंने आगे आजम के चुनाव लड़ने पर रोक की मांग करते हुए कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। क्योंकि अगर यह आदमी जीत गया, तो लोकतंत्र का क्या होगा? समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी। हम कहाँ जाएँगे? क्या मुझे मर जाना चाहिए, तब आप संतुष्ट होंगे? आप सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगी और रामपुर छोड़ दूंगी? लेकिन मैं नहीं छोड़ूंगी

रिपब्लिक भारत पर आजम खान की खबर दिखाए जाने के बाद आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कल दोपहर लगभग 3:15 बजे मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए आज़म खान ने जयप्रदा पर अमर्यादित टिप्पड़ी की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ने  आज़म खान के खिलाफ तहरीर देकर मुकद्दमा दर्ज कराया है।

साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान हुए कहा कि वो इस मामले में आजम के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेगा।

आपको बता दें कि आजम खान ने जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी, उनके बयान ने राजनीति की सारी मर्यादाएं भी लांघ दी, आजम एक महिला का सम्मान भी भूल गए, उन्होंने ऐसा बयान दिया है कि वो हम आपको सुना भी नहीं सकते। उधर बीजेपी ने भी आजम खान के बयान पर पलटवार किया है और अखिलेश और मायावती से जवाब मांगा है। हालांकि अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है।

 आजम खान ने कहा कि उन्होंने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि अगर मैं दोषी साबित हो जाता हूं तो मैं लोकसभा चुनाव 2019 की उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लूंगा और चुनाव नहीं लड़ूंगा।

Advertisement

Published April 15th, 2019 at 10:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo