Advertisement

Updated October 24th, 2019 at 11:03 IST

हरियाणा में फंसा पेंच! JJP के चौटाला को सीएम पद का ऑफर दे सकती है कांग्रेस

हरियाणा में कांग्रेस ने बीजेपी और मनोहर लाल खट्टर की चिंता बढ़ा दी है। दोनों पार्टियां एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन एकतरफा कमान संभालने की ओर बढ़ रही है  लेकिन हरियाणा में कांग्रेस ने बीजेपी और मनोहर लाल खट्टर की चिंता बढ़ा दी है। दोनों पार्टियां एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही है। वहीं 9 महीने पहले बनी पार्टी जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रही है। 

सूत्रों की माने तो JJP की कांग्रेस से बातचीत शुरु हो गई है। और कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला को सीएम पद का ऑफर दिया है। वहीं रिपब्लिक भारत से बात करते हुए जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा "यह बहुत जल्दबाजी है, हम सबसे पहले चुनाव जीतने वाले पार्टी के विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे, अभी हम किसी ऑफर पर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैंने यह मानता हूं कि मुख्यमंत्री का कोई भी मंत्री इस चुनाव को नहीं जीतेगा।
 

जानकारी के अनुसार बीजेपी आलाकमान ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुला लिया गया है। इधर सूत्रों की माने तो कांग्रेस के कद्दवार नेता सह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा जल्द ही जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर सीएम पद का ऑफर दे सकते है।

बता दें हरियाणा के चुनाव नतीजे आ रहे हैं। उनसे यहां की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है। बीजेपी यहां आगे तो जरूर चल रही है। लेकिन बहुमत का आंका से कुछ दूर है। कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है और जेजेपी भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जेजेपी की जरूरत पड़ सकती है। सूत्रों की माने तो बीजेपी ने अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबिर सिंह बादल को जेजेपी से बात करने की जिम्मेदारी दी है। 

बता दे हरियाणा में हर मिनट समीकरण बदल रहे हैं। अबतक 90 सीटों में से 90 के रुझान आ गए हैं। और इसमें से 41 पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस की बढ़ता अब खिसक कर 34 सीटों पर पहुंच गई है। वहीं दुष्यंत चौटाला की जेजपी 8 सीटों पर आगे हैं और 3 सीटें अन्य के खाते में जाती दिखाई दे रही हैं।

 

Advertisement

Published October 24th, 2019 at 11:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo