Advertisement

Updated April 14th, 2021 at 18:46 IST

कोरोना संकट: हर्षवर्धन बोले- देश में नहीं है टीके की कमी, रेमडेसिविर की बढ़ाएंगे उत्पादन

Harsh Vardhan said - there is no vaccine deficiency in country,

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि वर्तमान में देश में कोविड-19 रोधी टीकों की कमी नहीं है। केंद्र सरकार राज्यों को टीका उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा उन्होंने रेमडेसिविर बता दें कि महाराष्ट्र समेत कुछ अन्य राज्यों ने कोरोना वैक्सीन के घटते स्टॉक पर चिंता जताई थी। 

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि 'देश में टीके की कोई कमी नहीं है और भारत सरकार हर राज्य को टीके उपलब्ध करा रही है। राज्यों का काम है कि वे टीकाकरण केंद्रों पर समयबद्ध तरीके से टीका की खुराक प्रदान करें।'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी की किसी भी शिकायत पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जो लोग लोगों का शोषण कर रहे हैं और दवा की कृत्रिम कमी पैदा कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।'

उन्होंने कहा कि 'रेमडेसिविर की कमी इसलिए हुई क्योंकि इसका उत्पादन कम हो गया था क्योंकि COVID19 के मामले कम हो रहे थे। हमारे ड्रग कंट्रोलर और मंत्रालय ने हितधारकों के साथ बैठक की और निर्माताओं को उत्पादन को मजबूत करने के लिए कहा है।'

भारत में कोरोना वायरस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,84,372 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,73,825 हो गई है। वहीं इस दौरान 1,027 नई मौतों भी हुई हैं, जिसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर1,72,085 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है। वहीं अबतक इस महामारी से 1,23,36,036 लोग ठीक हो चुके हैं। 

Advertisement

Published April 14th, 2021 at 18:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Rohan Bopanna
23 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo