Advertisement

Updated September 29th, 2021 at 10:46 IST

राजस्थान: REET 2021 धोखाधड़ी केस में 3 RPS/RAS अधिकारियों के साथ 13 कर्मचारी निलंबित

राजस्थान सरकार ने REET 2021 धोखाधड़ी केस में बड़ी कार्रवाई की है। परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में 13 शिक्षकों के साथ राज्य शिक्षा विभाग के 3 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

Reported by: Munna Kumar
Image: ANI/ PTI/ Representative Image
Image: ANI/ PTI/ Representative Image | Image:self
Advertisement


राजस्थान सरकार ने शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET) 2021 परीक्षा में नकल करने के संदेह में एक RAS और दो RPS अधिकारियों के साथ-साथ 13 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इसमें शिक्षक, शिक्षा विभाग के कर्मियों और तीन पुलिस अधिकारी शामिल हैं। एएनआई के मुताबिक, राज्य सरकार ने REET 2021  परीक्षा में गैरकानूनी और संदिग्ध कार्यों में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी किए हैं।

राज्य सरकार के बयान में आगे लिखा गया है, "सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर के उप-मंडल अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा (आरएएस), सर्कल सिटी सर्कल अधिकारी नारायण तिवारी (आरपीएस) और सवाई माधोपुर (एसआईयूसीएडब्ल्यू) के उपाधीक्षक राजूलाल मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।" 

राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि परीक्षा के दौरान अवैध और अनुचित गतिविधियों को करने के लिए 13 शिक्षकों के साथ-साथ राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। बयान में आगे बताया कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार राज्य सरकार की सेवा से हटा दिया जाएगा।

REET धोखाधड़ी मामले में आरपीएस अधिकारियों ने एक रैकेट का भंडाफोड़ किया
एएनआई के अनुसार, राजस्थान के इतिहास में यह पहली बार है जब राज्य स्तर पर अवैध कार्यों के परिणामस्वरूप प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ शिक्षकों को बड़ी संख्या में निष्कासित किया गया है। राजस्थान पुलिस ने राज्य की शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदकों को कथित तौर पर 6 लाख रुपये की ब्लूटूथ डिवाइस से लैस 'चप्पल' बेचने के आरोप में सोमवार को पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

आरपीएस अधिकारियों ने धोखाधड़ी के एक ऑपरेशन का भंडाफोड़ किया है और पांच लोगों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है।  जिसमें एक महिला भी शामिल है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) में रविवार को अजमेर के एक केंद्र पर बैठे एक अभ्यर्थी द्वारा गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यह घटना तब देखी गई जब आरईईटी के इच्छुक गणेश राम ढाका को अजमेर के आचार्य श्री धर्म सागर दिगंबर जैन माध्यमिक विद्यालय केंद्र में ब्लूटूथ से लैस चप्पल पहने पाया गया।

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: घूमने आए युवक के साथ चेकिंग के नाम पर पिटाई का मामला, इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस के अनुसार ढाका के कान में एक ताररहित ईयरफोन मिला। जिसकी जांच करने पर जूते के अंदर मोबाइल और ब्लूटूथ गैजेट छुपाने की बात उसने स्वीकार की। ढाका ने बीकानेर में तुलजाराम जाट नाम के शख्स से 2.50 लाख रुपये में जूते खरीदना स्वीकार किया है। मदनलाल, त्रिलोकचंद, ओमप्रकाश, गोपाल कृष्ण और किरण गिरोह के सदस्य थे। बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तुलजाराम जाट अजमेर पुलिस से फरार हो गया है और ढाका को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- पुरानी सरकारों में मुश्किल था रसोई गैस कनेक्शन और सिलेंडर मिलना, गरीबों को अब नि:शुल्क मिलता है : CM योगी 
 

Advertisement

Published September 29th, 2021 at 10:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo