Advertisement

Updated June 22nd, 2021 at 21:30 IST

गहलोत समर्थक औऱ निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा बोले- सचिन पायलट ने कांग्रेस का किया सबसे बड़ा नुकसान

अशोक गहलोत से बेहतर मुख्यमंत्री राजस्थान में कोई नहीं हो सकता यह पार्टी आलाकमान को सोचना पड़ेगा

Reported by: Amardeep Sharma
| Image:self
Advertisement

राजस्थान के सियासी रण में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की तल्खी औऱ बढ़ती जा रही है खुद अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक दूसरे के जबरदस्त विरोधी हो चुके हैं लेकिन सचिन अपने समर्थक विधायकों से बयान दिलवा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अशोक गहलोत भी खुद में निष्ठा रखने वाले विधायकों से सचिन को टारगेट करा रहे है बसपा के बागी विधायक संदीप यादव ने गद्दार बोला था तो बवाल कई दिनों तक रहा था।

इस बार फिर अशोक गहलोत के खास और गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने सचिन को टारगेट करते हुए कहा है कि सचिन राजस्थान में मांगते क्या है सचिन पायलट बाहरी है। राजस्थान में आकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं राजस्थान के लोग मर नहीं गए जो सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाएंगे सबसे ज्यादा नुकसान तो कांग्रेस पार्टी का पायलट ने हीं किया है वह अगर नहीं होते तो कांग्रेस की 30 सीटें और ज्यादा आती आलाकमान को सोचना चाहिए कि ऐसे लोगों को स्टार बताया जा रहा है जो एक कौम के नेता है अगर पार्टी आलाकमान ऐसे लोगों को बढ़ावा देगा तो कॉंग्रेस पार्टी का नुकसान होना तय है ।

रामकेश मीणा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पायलट जितने दिन राजस्थान में रहेंगे उतना ही कांग्रेस पार्टी को नुकसान होगा कांग्रेस पार्टी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस के अध्यक्ष ने ही अपनी सरकार को गिराने के प्रयास किए हो  हम 13 निर्दलीय विधायकों में से अधिकतर विधायकों की पृष्ठभूमि कॉंग्रेस की रही है लेकिन सचिन पायलट ने हमारा टिकट काट दिए थे और हमें निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा था ।

अशोक गहलोत से बेहतर मुख्यमंत्री राजस्थान में कोई नहीं हो सकता यह पार्टी आलाकमान को सोचना पड़ेगा बुधवार को 13 निर्दलीय विधायक जयपुर के एक होटल में मीटिंग करने वाले हैं ऐसे में राजनीतिक पंडितों का मानना है जैसा पंजाब में सिद्धू और कैप्टन के बीच चल रहा है ठीक वैसा ही राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चलने लगा है जल्द इस मामले को नहीं सुलझाया गया तो कॉंग्रेस को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

Advertisement

Published June 22nd, 2021 at 21:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo