Advertisement

Updated September 10th, 2021 at 08:20 IST

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी के अवसर पर रिश्तों को बांधे रखने के लिए भेजें ये खास संदेश

गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर तरफ उत्साह के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में अपनों को इन शुभकामनाओं के साथ संदेश भेज सकते हैं।

Reported by: Ashwani Rai
| Image:self
Advertisement

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर हर तरफ उत्साह दिख रहा है। कई लोग इस त्योहार को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो वहीं कई अपने करीबी रिश्तेदार, दोस्त व परिवार के सदस्यों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। यह पर्व हर किसी के लिए खास है इसलिए सभी इसकी तैयारी भी पहले से कर लेते हैं। ऐसे में गणेश स्थापना करने के साथ-साथ अपनों को इस शुभ घड़ी में प्यार भरा मैसेज या शुभकामनां का संदेश आप भी भेज सकते हैं। इस तरह के संदेश आपस में रिश्तों को बांधे रखता है और करीब होने का एहसास भी दिलाता है।

वर्चुअल तरीके से भेज सकते हैं मैसेज

हर दिल में गणेश जी बसते हैं, हर इंसान में उनका वास है, तभी तो यह त्योहार सभी के लिए खास है, हैप्पी गणेश चतुर्थी…, पग-पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना..,यहीं है गणेश चतुर्थी की शुभकामनां, हैप्पी गणेश चतुर्थी…गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर ऐसे कई संदेश रिश्तों को और भी मजबूत बनाता है। इसलिए आज के जमाने में आप कहीं भी हो वर्चुअल तरीके से इस तरह की शुभकामनाओं से भरे संदेश अपनों को भेज करीब होने का एहसास दिला सकते हैं। इन संदेशों को व्हॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर के अलावा अन्य तरीके से आसानी से भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- गणेश उत्सव: मुंबई में आज से धारा 144 लागू, गणेश चतुर्थी के दौरान जुलूसों पर लगी रोक

इन संदेशों को पहुंचाएं अपनों तक

1-ईश्वर की कृपा आपके जीवन में हमेशा प्रकाशमान रहे और आप पर हमेशा कृपा बनाये रखें। श्री

2-वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समाप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देवा सर्व-कार्येशु सर्वदागण गणपतय नमो नमः! श्री सिद्धिविनायक नमो नमः! अस्त विनायक नमो नमः!गणपति बप्पा मोरया!

3-मैं आपको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से आपके समृद्ध जीवन की कामना करता हूं। आपको जीवन के सभी सुख मिले,आपके सभी सपने सच हों। हैप्पी गणेश चतुर्थी,गणपति बप्पा मोरया!

4-गणेश चतुर्थी के इस अवसर पर मैं कामना करता हूं कि भगवान गणपति आपके घर में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आएं। भगवान गणेश आपके लिए सौभाग्य और समृद्धि लाए!

5-विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं! भगवान गणेश आपको शक्ति प्रदान करें, आपके दुखों का नाश करें और आपके जीवन में खुशियों को बढ़ाएं।विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

6-कर दो हमारे जीवन से, दुख दर्दों का नाश। चिंतामण कर दो कृपा,  पूर्ण कर दो सब काज, हैप्पी गणेश चतुर्थी। ..

7- आते बड़ी धूम से गणपति जी,जाते बड़ी धूम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी। आपका और खुशियों का जनम जनम का साथ हो...

8- आपकी तरक्की की, हर किसी की बान पर बात हो, जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हों।

9- गणेश चतुर्थी महापर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं। मंगलमूर्ति, भगवान श्री गणेश आपको जीवन में अपार खुशियां एवं समृद्धि प्रदान करें, हैप्पी गणेश चतुर्थी।

10- गणपति बप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्दि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा।

ये भी पढ़ें- अयोध्या में दिवाली: इस बार फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड; दीपोत्सव में जलाए जाएंगे 7.5 लाख दीये

 

 

Advertisement

Published September 10th, 2021 at 08:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo