Advertisement

Updated October 3rd, 2018 at 15:09 IST

"कश्मीरी अलगाववादियों से लेकर माओवादी लिंक तक" ये था खालिस्तान का भारत को 'तोड़ने' का प्लान...

खालिस्तान ग्रुप के लिए फ्रंट के राष्ट्रीय सिख युवा संघ के अध्यक्ष शमशेर सिंह ने  स्टिंग में कई अहम खुलासे किए हैं.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

पिछले दिनों पंजाब और उसके आसपास हो रही राजनीतिक हत्या और भारत के "टुकड़े- टुकड़े करने की साजिश" को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. टीवी के इतिहास में पहली बार खालिस्तान समर्थकों ने माना है कि उनकी इस खालिस्तान मूवमेंट को पाकिस्तान और चाइना का समर्थन हासिल है. 

रिपब्लिक टीवी के एडिटर सवन सैन ने ब्रिटेन की राजधानी में इन खालिस्तानी समर्थकों का स्टिंग किया है. खालिस्तान ग्रुप के लिए फ्रंट के राष्ट्रीय सिख युवा संघ के सदस्य शमशेर सिंह ने स्टिंग में कई अहम खुलासे किए हैं. उनसे जब आरएसएस के नेताओं की हत्या को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "आरएसएस नेताओं की हत्या मोटरसाइकिल सवार हमलावरों द्वारा की गई थी और यह सच है. हां KLF यह मानती है कि उसने ही RSS नेताओं की हत्या की है. हम भारत को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं. पाकिस्तान हमारा 100 प्रतिशत प्रकृतिक सहयोगी है. हमारी दुश्मन दिल्ली है और हम दिल्ली को गिराना चाहते हैं."

उन्होंने आगे कहा कि अगर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जीत जाते हैं तो ये हमारे लिए चिंता की बात होगी. उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि खालिस्तान के लिए सशस्त्र संघर्ष ही केवल एक ही रास्ता है. लेकिन यह एक पूर्ण अलगाववादी आंदोलन है. हम चाहते हैं कि भारत टूट जाए. हम चाहते हैं कि नक्सलियों को मुक्त किया जाए. द्रविड़ मुक्त हो. हम चाहते हैं कि माओवादियों को मुक्त किया जाए. क्योंकि हमारा दुश्मन वही है. हमारा दुश्मन दिल्ली है. हमारा दुश्मन ब्राह्मण है. ब्राह्मण विचारधारा के भारत के सभी लोगों का दुश्मन है. हम चाहते हैं कि दिल्ली गिर जाए. "

प्रतिबंधित दल खालसा के सदस्य गुरचरण सिंह ने कहा कि उन्होंने भारत के कई हिस्सों में दलों के साथ गठबंधन किया है, "नीति में परिवर्तन का मतलब यह होगा कि हम सबकुछ करने के बजाय दूसरों को करने दें. उन्हें वित्त पोषित करें, उन्हें फंड दें. कश्मीरियों को माओवादियों.. हमारा लोगों के भारत के हर राज्य में लिंक है. हम उन्हें सीधा भारत में हर आतंकवादी गंतविधियों में शामिल होने के लिए पैसे देते हैं."

पंजाब सीएम ने दी तीखी प्रतिक्रिया ...

रिपब्लिक टीवी के स्टिंग ऑपरेशन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि ''हमें इससे कोई लेना देना नहीं है कि वो विदेश में क्या कर रहे हैं. चाहे वो कनाडा, UK या फिर कहीं हो हमें उससे मतलब नहीं है लेकिन मैं कह सकता हूं कि हम पंजाब का माहौल बिगड़ने नहीं देंगे. पंजाब में शांति बरकरार रहेगी और अगर किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की तो हम उसे सबक सिखाएंगे. जहां तक राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने का मामला है .. इनकम टैक्स इस पूरे मामले की जांच करेगी.

Advertisement

Published October 3rd, 2018 at 14:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo