Advertisement

Updated May 1st, 2021 at 14:27 IST

RJD के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से हुआ निधन

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना की वजह से निधन हो गया है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। आपको बता दें, मोहम्मद शहाबुद्दीन दिल्ली की जेल में बंद थे। वो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्हें कोरोना हो गया था। वहीं जैसे ही उनकी तबीयत बिगड़ी वैसे ही उन्हें दिल्ली की डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद शनिवार को उनकी मृत्यु हो गई।

वहीं महानिदेशक (कारा) संदीप गोयल ने मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत पर कहा है कि, 'दिल्ली जेल के कैदी मोहम्मद शहाबुद्दीन की मृत्यु के बारे में डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली है। वो कोरोना से पीड़ित थे और उन्हें 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।' कारा अधिकारियों ने के मुताबिक दो-तीन दिन पहले अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में उन्हें भर्ती कराया गया था।

आपको बता दें, दिल्ली की जेल में मोहम्मद शहाबुद्दीन को अलग सेल में रखा गया था। वहीं कुछ दिन पहले गैंगस्टर छोटा राजन की भी तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उसे दिल्ली की AIIMS में भर्ती कराया गया था। 

वहीं सीवान के तेजाब कांड में पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन की आजीवन कारावास की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा है। जिसके बाद से वो दिल्ली की जेल में बंद है।

गौरतलब है कि मोहम्मद शहाबुद्दीन बिहार की राजनीति में वो नाम था जिसे सभी पार्टी अपने साथ जोड़े रखना चाहती थी। साल 2000 के दौर में जब राज्य में लालू प्रसाद यादव की सरकार थी उस दौरान मोहम्मद शहाबुद्दीन RJD के नेता थे। 

वहीं RJD की तरफ से उन्हें टिकट भी दिया गया था। जिसके बाद वो शिवान से जीत कर सांसद बने थे। वहीं चारा घोटाले में लालू यादव के जेल जाने के बाद से शहाबुद्दीन को पार्टी ने दरकिनार कर दिया था। ताकी पार्टी की छवी खराब ना हो। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीत घर लौटे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, ट्वीट कर दी जानकारी

इसे भी पढ़ें: बंगाल: 'वैक्सीन' की कमी से अस्पतालों में नहीं शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, सरकार ने कहा- 'निर्माताओं को लिखें पत्र'

इसे भी पढ़ें: किदांबी श्रीकांत बोले- कोरोना से हुआ ओलंपिक ट्रेनिंग प्रभावित, देश के लिए करना चाहता हूं अच्छा प्रदर्शन

 

Advertisement

Published May 1st, 2021 at 14:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo