Advertisement

Updated August 31st, 2020 at 20:11 IST

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन, बॉलीवुड की कई हस्तियों ने जताया दुख

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गायिका लता मंगेशकर ,अभिनेत्री श्रद्धाकपूर और वरुण धवन ने शोक जताया. 

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 84 वर्ष की उम्र में दिल्ली के आर्मी अस्पताल में अंतिम सांस ली। यह जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने दी। उनके निधन पर गायिका लता मंगेशकर ,अभिनेत्री श्रद्धाकपूर और वरुण धवन ने शोक जताया। 

लता मंगेशकर ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि 'प्रणब दा मुखर्जी का निधन सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारे पूर्व राष्ट्रपति, एक भारत रत्न और एक संपूर्ण सज्जन। हमने बहुत गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण संबंध साझा किए। परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया दुख, कहा- एक युग की समाप्ति

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने ट्वीट कर कहा कि  RIP सर। 2020 हम सभी के लिए एक बहुत कठिन वर्ष रहा। हमने आज एक महान नेता को खो दिया है। परिवार के लिए प्रार्थना और शक्ति।

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दीं।

बता दें कि उनकी तबियत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर वह वेंटिलेटर सपोर्ट थे। अस्पताल में जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे।

इसे भी पढ़ें : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने जताया दुख

 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जीवन पर एक नजर

प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर, 1935 को पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के किरनाहर शहर के निकट मिराती गांव में हुआ था। 2012 में उन्होंने देश के तेरहवें राष्ट्रपति के रूप में सपथ ली थी। 26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और 2009 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

Advertisement

Published August 31st, 2020 at 20:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo