Advertisement

Updated June 18th, 2019 at 18:10 IST

सपा सांसद शफीकुर का वंदे मातरम बोलने से इनकार, अखिलेश बोले- 'ये धरती मेरी मां है, इससे कोई बड़ा है तो...'

बता दें,  सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन शुरुआत में उन सदस्यों ने भी शपथ ली जो सोमवार को किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहने की वजह से शपथ नहीं ले पाए थे।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

नवगठित लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को जहां सांसद शपथ ले रहे थे वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद  शफीकुर रहमान बर्क वंद मातरम नारे के ऊपर दिए बयान ने लोकसभा में हंगामा खड़ा कर और एक बार फिर इस नारे के ऊपर बहस को तीखा कर दिया । 

बता दें,  सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन शुरुआत में उन सदस्यों ने भी शपथ ली जो सोमवार को किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहने की वजह से शपथ नहीं ले पाए थे ।

उत्तर प्रदेश के संभल से नवनिर्वाचित सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने यह कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया कि वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ है और मैं यह नारा नहीं लगाऊंगा। जिस पर अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए देश को मां बताया है ।

यह भी पढ़ें - VIDEO: लोकसभा में बोले SP सांसद- 'इस्लाम के खिलाफ है वंदे मातरम, नहीं लगाऊंगा नारा'; देखते रहे अखिलेश यादव

उन्होंने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं कह रहा हूं कि ये धरती मेरी मां है और धरती मां से बढ़कर कौन है? अगर धरती मां से बढ़कर कोई हो तो बताओ।

हालांकि जैसे ही  शफीकुर रहमान बर्क ने यह बयान दिया सदन में मौजूद अन्य सांसदों ने इसका विरोध चालू कर दिया और उनसे माफी की मांग करने लगे । 

यह भी पढ़ें - VIDEO: ओवैसी की शपथ के वक्‍त लगे 'जय श्रीराम के नारे, AIMIM चीफ ने दिया 'जय भीम...अल्‍लाह-ओ-अकबर' से जवाब

इससे पहले हैदराबाद से नवनिर्वाचित सांसद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का नंबर आया तो सत्‍ता पक्ष की ओर से 'जय श्रीराम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगे।  जिसके जवाब में उन्होंने भी शपथ के बाद जय भीम, जय मीम, तनवीर, अल्‍लाह-ओ-अकबर, जय हिंद का नारा लगाए ।

Advertisement

Published June 18th, 2019 at 17:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
6 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo