Advertisement

Updated July 22nd, 2019 at 17:37 IST

LIVE : मुंबई के MTNL की इमारत में लगी आग, 100 से ज़्यादा लोग फंसे, राहत और बचाव का काम जारी

एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल वाहनों को भेजा गया है। अभी तक इस आग में किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं है। 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

मुंबई में सोमवार को एक टेलीफोन एक्सचेंज इमारत में आग लग गई। निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  अग्निशमन सेवा के सूत्रों ने बताया कि उपनगरीय बांद्रा में दोपहर में एस वी रोड पर स्थित एमटीएनएल इमारत में आग लग गई। 

एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल वाहनों को भेजा गया है। अभी तक इस आग में किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं है। एमटीएनएल की इमारत में अपराह्न तीन बजे आग लग गई थी। यह इमारत उपनगरीय बांद्रा में स्थित है और यह दमकल सेवा केंद्र के पास ही स्थित है।

उन्होंने बताया कि कामकाज का दिन होने की वजह से ज्यादा लोग इमारत में थे। इनमें से ज्यादातर एमटीएनएल के कर्मचारी हैं।

अधिकारी ने बताया कि दमकल के 14 वाहन और एक रोबोट वाहन और एक एम्बुलेस समेत अन्य उपकरण आग को बुझाने के काम में लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने का काम और बचाव अभियान जारी है। इमारत की ऊपरी मंजिल और छत पर लोग फंसे हैं, उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है।

समाचार चैनलों के फुटेज में इमारतों से निकलता हुआ धुआं दिख रहा है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Advertisement

Published July 22nd, 2019 at 16:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo