Advertisement

Updated May 28th, 2020 at 09:18 IST

ट्रेन की टिकट नहीं मिली तो किसान ने 10 प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से भेजा बिहार, हो रही तारीफ

पप्पन के भाई निरंजन गहलोत का कहना है कि 'हमने पहले ट्रेन की टिकट खरीदने की कोशिश की थी लेकिन किसी कारण वो मिल पाई।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

देश में लॉकडाउन 4.0 लागू है। सीमित संख्या में फ्लाइट और ट्रेन भी चल रही है ताकि प्रवासी मजूदर या फिर अन्य लोग जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं वो अपने घर लौट सकें। इस बीच मशरूम की खेती करने वाले किसान पप्पन गहलोत ने अपने खर्चे पर 10 मजदूरों को फ्लाइट से पटना भेजा है। जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है।

पप्पन के भाई निरंजन गहलोत का कहना है कि 'हमने पहले ट्रेन की टिकट खरीदने की कोशिश की थी लेकिन किसी कारण वो मिल पाई। जिसके बाद हमने सोचा कि इन श्रमिकों ने हमारे लिए 20 साल तक काम किया है। इनकी यात्रा सुरक्षित रहनी चाहिए। इसलिए हमने इनका मेडिकल चेकअप कराया और इनके लिए फ्लाइट की टिकट की व्यवस्था कराई।'

किसानों ने खुशी का किया इजहार

वही किसान, पप्पन गहलोत के इस फैसले से काफी खुश हैं। एक श्रमिक ने कहा कि 'मैंने कभी जिंदगी में सोचा नहीं था कि मैं फ्लाइट में बैठूंगा लेकिन हमारे मालिक ने हमारे लिए ये व्यवस्था की है।'

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के गवर्नर ने की प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में लगे सोनू सूद की तारीफ

तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले

बता दें, इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से श्रमिक अपने गांव जाना चाह रहे हैं। वही केंद्र सरकार राज्य सरकार से बात करके इन श्रमिकों के लिए ट्रेन की व्यवस्था कर रही है ताकि ये लोग अपने-अपने राज्य पहुंच सकें।

वही श्रमिकों की घर वापसी से गांव में कोरोना का संकट भी बढ़ गया है। देश में कोरोना के एक्टिव केस 86 हजार 110 पहुंच चुकी है। वही मरने वालों की संख्या 4,531 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: ‘महाभारत’ में धृतराष्ट्र की भूमिका नहीं करना चाहते थे गिरिजा शंकर, जानिए कैसे किया खुद को तैयार

Advertisement

Published May 28th, 2020 at 09:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo