Advertisement

Updated January 6th, 2023 at 18:27 IST

Exclusive: पाक‍िस्‍तान में कैसे हैं ह‍िंदुओं के हालात...धार्मिक वीजा पर भारत आए लोगों ने बताया रोंगटे खड़े कर देने वाला 'सच'

'र‍िपब्‍ल‍िक' टीवी ने पाकिस्तान से धार्मिक वीजा पर भारत आए पाक हिंदुओं से बातचीत की और उनसे जाना क‍ि वहां कैसे हालातों में जीवन गुजारना होता है।

Reported by: Shyam Goyal
Photo: Republic
Photo: Republic | Image:self
Advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) में रह रहे ह‍िंदू (Hindu) प्रताड़‍ित हो रहे हैं, इसकी खबरें तो अक्‍सर सामने आ ही जाती हैं लेक‍िन ये प्रताड़ना कैसी और क‍ितनी है, यह कम ही सामने आ पाता है। 'Republic' टीवी ने पाकिस्तान से धार्मिक वीजा पर भारत आए पाक हिंदुओं (Pak Hindu) से बातचीत की और उनसे जाना क‍ि वहां कैसे हालातों में जीवन गुजारना होता है। 

हाल ही में पाकिस्तान से धार्मिक वीजा (Religious visa) पर भारत आए पाक हिंदुओं का कहना है क‍ि पाकिस्तान में हमारे साथ हो रहे अत्याचार लगातार अब बढ़ने लगे हैं। हालात यह हो चुके हैं कि अब घर से बाहर निकले तो जिंदगी बचेगी या नहीं, इसका कुछ पता नहीं। घर की बेटियों को बचाने के लिए अगर आवाज उठाते हैं तो दर्दनाक मौत मिलती है। पाकिस्तान में हम हिंदुओं का रहना मतलब मौत से खेलना जैसा है, अब हम मर जायेंगे लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जायेंगे।  

'घर की महिलाओं पर होती है उन लोगों की नजर' 

पाकिस्तान में अपनी पूरी जिंदगी बिताने वाली हिंदू महिलाओं की बात करें तो इनका कहना है क‍ि पाकिस्तान में हिंदुओं को गद्दार और काफिर की नजरों से देखा जाता है। हमारी घर की महिलाओं पर उन लोगों की नजर होती है। दिन के उजालों में बेटियों की इज्जत चौराहे पर नीलाम कर दी जाती हैं। हिंदू से मुसलमान बना दिया जाता है और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है। शर्त यह रखी जाती है कि पाकिस्तान में जिंदा रहना है तो हमारे हिसाब से जीना होगा। भगवान के सामने हम हाथ नहीं जोड़ सकते। पाकिस्तान के हिंदू बुजुर्ग महिला सीता का कहना है क‍ि जिंदगी बीत गई लेकिन पाकिस्तान में इज्जत नहीं मिली। यहां अभी भले ही नागरिकता ना मिली हो, कम से कम लोग इज्जत से बात तो करते हैं। 

'छ‍िपकर करना होता है पूजा पाठ' 

पाकिस्तान के हिन्दू नागरिक राम सिंह चौथा, राम कृष्ण कुमार,  मीरा राम पाकिस्तान में हुए जुर्म की वो दास्तान सुनाई है जिसको सोचकर और सुनकर रूह कांप जाए। इनका कहना है कि भारत हम इसलिए आए हैं क्योंकि पाकिस्तान वापस नहीं जाना। कब तक घर की औरतों की इज्जत लुटते देखेंगे। बेटी सुबह स्कूल जाती है, शाम को घर लौट आएगी कि नहीं, इसका कोई पता नहीं रहता। भीड़ आती है और सब कुछ खत्म करके चली जाती है। मजदूरी से अपना पैसा कमा कर लाते हैं वो उसे भी लूट ले जाते हैं। धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है। बच्चों को कलमा पढ़ाया जाता है। हमें छ‍िपकर पूजा पाठ करनी पड़ती है, खुले में अगर पूजा की तो हमें मारा जाता है। 

पाकिस्तान में हिंदुओं की दयनीय स्थिति

कट्टरपंथी सोच और आतंक का टैग लेकर घूम रहे पाकिस्तान में हिंदुओं की दयनीय स्थिति हो चुकी है। इनका कहना है कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार अब इस लिए भी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि भारत में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा मंदिर राम मंदिर का फैसला आने के बाद तोड़े गए हैं और उसी के बाद हम पर सबसे ज्यादा अत्याचार बढ़ चुके हैं। मजबूरन अब हमें भारत का रुख करना पड़ रहा है। अब भारत में नरेंद्र मोदी और अमित शाह से उम्मीद हैं। 

यह भी पढ़ें: Pakistan के सिंध में हिंदू महिला की क्रूर हत्या पर भारत ने अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का किया आह्वान
यह भी पढ़ें: Pakistan: सिंझोरो में हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या, सिर काट कर शरीर से उधेड़ दी चमड़ी
यह भी पढ़ें: Pakistan: ISKP ने ली पेशावर में दो सिख व्यापारियों की हत्या की जिम्मेदारी, विदेश मंत्रालय ने की निंदा

 

Advertisement

Published January 6th, 2023 at 18:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo