Advertisement

Updated October 15th, 2021 at 18:11 IST

सीएम केजरीवाल की सख्ती का दिखा असर, "कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवारों को मिली मदद"

कोरोना से‌ जान गंवाने वाले परिवारों को राहत पहुंचने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'कड़े रुख' का 'असर' देखने को मिल रहा है।

Reported by: Priya Gandhi
pc : pti
pc : pti | Image:self
Advertisement

कोरोना से‌ जान गंवाने वाले परिवारों को राहत पहुंचने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'कड़े रुख' का 'असर' देखने को मिल रहा है। दिल्ली सरकार के मुताबिक "मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना का लाभ लोगों तक पहुंचने लगा है।  एक मुश्त राशि से लेकर मासिक पेंशन भी लोगों को मिलने लगी। आइए इसके संबंध में ज्यादा जानते हैं।"

89 फीसदी पीड़ित परिवारों के खाते में एकमुश्त रकम भेजी गई- दिल्ली सरकार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते सप्ताह ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता’ योजना को लेकर सख्ती की थी। जिसके बाद कोरोना से जान गंवाने वाले ज्यादातर लोगों के परिवारों को आर्थिक मदद मिल गई है। किए गए दावे के अनुसार "अब तक सत्यापित हुए आवेदनों में से 89 फीसद पीड़ित परिवारों के खाते में एकमुश्त रकम भेज दी है। एकमुश्त सहायता के लिए प्राप्त आवेदनों में से 14605 आवेदन ऑनलाइन और होम विजिट करके सत्यापित किए गए हैं। इन सत्यापित आवेदनों में से 13005 लोगों के बैंक खाते में एकमुश्त सहायता राशि भेज दी गई है। कोरोना से हुई मौतों में 2196 परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने एकमुश्त सहायता राशि के लिए आवेदन नहीं किया है।" 

आवेदकों में से 86 फीसद लोगों की पेंशन मिलने का दावा

जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल ने सभी लाभार्थियों की मासिक पेंशन भी एक सप्ताह में चालू करने के निर्देश दिए। मासिक पेंशन के लिए अब तक पंजीकृत आवेदकों में से 86 फीसद लोगों की पेंशन शुरू कर दी गई है। अब मासिक पेंशन के लिए अभी तक जिन लोगों ने पंजीकरण नहीं कराया है, उन सभी लोगों से संपर्क कर उनका पंजीकरण कराया जाएगा। मसिक पेंशन के लिए पंजीकरण कराकर एक सप्ताह के अंदर सभी को पेंशन देना शुरू किया जाए। 

योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

जिन लोगों के घर में कोरोना की वजह से मौत हुई है, वे योजना का लाभ लेने के लिए दो तरह से आवेदन कर सकते हैं। एक, वे खुद पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और दूसरा, दिल्ली सरकार के अधिकारी खुद पीड़ित परिवार के घर जाएंगे और फॉर्म भरवा कर रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।

इसे भी पढ़ें : Chhath Pooja 2021: CM केजरीवाल ने LG अनिल बैजल को लिखी चिट्ठी, मांगी छठ पूजा की अनुमति

Advertisement

Published October 15th, 2021 at 18:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo