Advertisement

Updated September 21st, 2021 at 19:58 IST

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की सऊदी अरब के राजदूत से मुलाकात, डिजिटल लर्निंग से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने भारत (India) में सऊदी अरब (Saudi Arabia) के राजदूत डॉ. सऊद बिन मोहम्मद अल-सती (Dr. Saud bin Mohammed Al-Sati) से 21 सितंबर मंगलवार को मुलाकात की।

Reported by: Kanak Kumari
Image: @dpradhanbjp/Twitter
Image: @dpradhanbjp/Twitter | Image:self
Advertisement

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने भारत (India) में सऊदी अरब (Saudi Arabia) के राजदूत डॉ. सऊद बिन मोहम्मद अल-सती (Dr. Saud bin Mohammed Al-Sati) से 21 सितंबर मंगलवार को मुलाकात की। शिक्षा मंत्री के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से यह बैठक की गई। इस बैठक का एजेंडा उच्च शिक्षा पर चर्चा करना था। बता दें, दोनों नेताओं ने उच्च शिक्षा (Higher Education), डिजिटल शिक्षा (Digital Education) और कौशल विकास (Skill development) को मजबूत करने पर चर्चा की है।

इसे भी पढ़ें: Mahant Narendra Giri Death: महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में हरिद्वार से आनंद गिरि समेत दो अन्य लोग गिरफ्तार

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने इस बैठक में हुए चर्चा परिणाम से जुड़ी जानकारी ट्विटर पर साझा किया है। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, "आज मेरे कार्यालय में भारत में सऊदी अरब के राजदूत महामहिम डॉ. सऊद बिन मोहम्मद अल-सती से मिलकर खुशी हुई। हमने उच्च शिक्षा, डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास में अपने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सार्थक चर्चा की।”

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भारत में फिनलैंड के राजदूत ऋत्वा कौक्कू-रोंडे (Ritva Koukku-Ronde) ने सोमवार 20 सितंबर को बैठक की। इस बैठक में  बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग को गहन करने खासकर शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल शिक्षण, नवाचार और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के बारे में चर्चा की गई।

इस विषय में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा, "भारत और यूरोपीय संघ के जेंडर चैंपियन महामहिम ऋत्वा कौक्कू-रोंडे, फिनलैंड एंबेसडर से मिलकर खुशी हुई। हमने अपने बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग को तेज करने खासकर डिजिटल सीखने, नवाचार और अन्य प्राथमिकता वाले शिक्षा क्षेत्रों के बारे में चर्चा की गई।"

दोनों नेताओं ने व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर भी बात की है। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, "हम व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, के -12, पाठ्यक्रम और शिक्षाशास्त्र ढांचे, शिक्षक प्रशिक्षण और आईसीटी के क्षेत्रों में क्षमता निर्माण के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने और मिलकर काम करने पर भी सहमत हुए।"

इसे भी पढ़ें:  क्रिस गेल के पंजाबी गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें आखिर क्यों 'विदेशी मुंडा बना पंजाबी गबरू'

Advertisement

Published September 21st, 2021 at 19:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo