Advertisement

Updated October 14th, 2021 at 17:29 IST

आर्यन खान अभी जेल में ही रहेंगे, ड्रग्स केस में जमानत पर 20 अक्टूबर को होगा फैसला

मुंबई में क्रूज जहाज पर कथित 'ड्रग्स पार्टी' से जुड़े मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज भी जमानत नहीं मिली है।

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

मुंबई के पास क्रूज पर ड्रग्स (Drugs on cruise matter) से संबंधित मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आज भी जमानत नहीं मिली है। कई घंटों तक दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मुंबई के कोर्ट (Mumbai Special NDPS court) ने 20 अक्टूबर तक आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका (Bail Application) पर फैसला सुरक्षित रखा है। मुंबई का सेशंस कोर्ट अब 20 अक्टूबर को तीनों की जमानत पर फैसला सुनाएगा। ऐसे में अब आर्यन खान और अन्य आरोपियों को 6 दिन तक जेल के अंदर रहना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें: मुंबई ड्रग्स केस: कस्टम विभाग ने कॉर्डेलिया क्रूज को भेजा नोटिस, प्रोविजनल लाइसेंस को लेकर मांगा जवाब

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुनमुन धमेचा के वकील अली काशिफ खान ने बताया कि कोर्ट ने 20 अक्टूबर को आदेश जारी करने की बात की है। कोर्ट में सबकी प्रस्तुतियां हुई हैं, बहस हुई। हमारा भी काफी काउंटर सबमिशन हुआ है। इसके साथ ही आरोपी धमेचा के वकील अली काशिफ खान ने जमानत को लेकर सकारात्मक नतीजे की उम्मीद जताई है।

NCB ने किया आर्यन की जमानत का विरोध 

मुंबई के सेशंस कोर्ट में सुनवाई के दौरान गुरुवार को एनसीबी ने आर्यन खान की जमानत का विरोध किया। एनसीबी की ओर से दावा किया गया कि अरबाज और आर्यन ड्रग्स का सेवन करने वाले थे। आर्यन खान के साथ आए अरबाज के पास ड्रग्स मिला था, जो दोनों के लिए था। एनसीबी ने कहा कि आर्यन और अरबाज की गिरफ्तारी ठोस सबूत के आधार पर हुई है। एनसीबी की ओर से दलील रखते हुए एएसजी अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन खान पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वो गैरजमानती हैं। ऐसे में जमानत देने का फैसला सही नहीं होगा। 

आर्यन खान सामान्य कैदियों के बीच में शिफ्ट

उधर, आर्यन खान को आर्थर रोड जेल के क्वॉरंटीन बैरक से सामान्य कैदियों के बीच में शिफ्ट कर दिया गया है। आर्थर रोड केंद्रीय जेल के सुपरिटेंडेंट नितिन वायचल ने बताया कि आर्यन खान समेत 5 आरोपियों का कल कोविड टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। आज से आर्यन खान और अन्य कैदियों को सामान्य कैदियों के बीच में शिफ्ट करेंगे। आर्यन खान समेत अन्य कैदियों को घर के कपड़े इस्तेमाल करने की अनुमति है। 

यह भी पढ़ें: क्रूज ड्रग्स मामले पर महबूबा मुफ्ती की सियासत, बोलीं- 'खान होने की वजह से आर्यन के खिलाफ एक्शन'

जेल सुपरिटेंडेंट ने यह भी बताया कि आर्यन खान को बाहर से या घर का खाना देने की अनुमति नहीं है, इसलिए आर्यन खान और अन्य आरोपी जेल का खाना खा रहे हैं। जेल सुपरिटेंडेंट ने आगे बताया कि आर्यन ने कूपन से जेल की कैंटीन से बिस्किट, स्नैक्स और पानी की बोतल ली। आर्यन खान और आरोपियों को अन्य कैदियों की तरह कंबल और चादर दी गई है।

Advertisement

Published October 14th, 2021 at 17:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo