Advertisement

Updated April 9th, 2020 at 23:43 IST

नॉएडा- ड्रोन से सील इलाक़ों में किया गया सैनिटाइजेशन

नोएडा प्राधिकरण सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने भी सभी से लॉकडाउन को सफल बनाने में पूर्ववत सहयोग की अपील की है। 

pc-pti
pc-pti | Image:self
Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नॉएडा प्रशासन ने आज एक अनूठा प्रयोग किया। ड्रोन से नॉएडा सेक्टर 8 इलाक़े में प्रशासन ने  कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया। प्रशासन ने ड्रोन में सानिटाइजर भर कर उसे आसमान में उड़ाया और एक बार में  20-25 मिनट तक छिड़काव किया। नॉएडा सेक्टर 8 इलाक़े में एक बस्ती से 200 से ज़्यादा लोगों को क्वॉरंटीन सेंटर भेजा गया था क्यूँकि वहाँ काम कर रही एक कामवाली  कोरोना पॉज़िटिव पाई गई थी और उसके सम्पर्क में आए तीन और लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। 
प्रशासन की माने तो कुछ इसी तरह से सैनिटाइजेशन के लिए ड्रोन की मदद से सभी 22 कोरोना हाट्स्पॉट को सैनिटाइज किया जाएगा। 


गौतम बुध नगर में  कोविड-19 से पॉजिटिव लोगों की संख्या 63 हो गई है। जिनमें से 12 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। 
नोएडा में तीन पॉजिटिव केस गुरुवार को  पाए गए है। इसमें एक व्यक्ति सेक्टर 50 नोएडा,
 एक व्यक्ति सेक्टर 93 एल्डिको नोएडा तथा एक व्यक्ति सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा सेक्टर P12 में पाया गया है।
नोएडा सेक्टर 15 नयाबांस गांव में एक परिवार के 4 लोग संदिग्ध मिले ।


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थाना 20 पुलिस प्रशासन के साथ जाकर पूरे परिवार को  जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा है।


बताया जा रहा है ये लोग सेक्टर 8 में कोरोना पीड़ित के संपर्क में थे ।

वही पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्धनगर ने  चिन्हित सभी 22 हॉटस्पॉट को सील कर दिया है।वहाँ आवश्यक चीजे प्रशासन खुद मुहैया करा रहा हैं। 


यूपी सरकार ने नोएडा में बढ़ते मामलों को देखते हुए  22 हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया गया है उनकी लिस्ट इस प्रकार है।


1. सेक्टर 41 नोएडा 


2. हाइड पार्क सेक्टर 78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74 नोएडा 


3. लोटस बुलेवर्ड सेक्टर 100 नोएडा


4. अल्फा वन ग्रेटर नोएडा 


5. निराला ग्रीनशायर सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा व पतवाड़ी गांव 


6. लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर 137, पारस टेरा सेक्टर 137 व वजीरपुर गांव


7. एटीएस डॉल्स जीटा वन ग्रेटर नोएडा 
8. ऐस गोल्फ शायर सेक्टर 150 नोएडा


9. सेक्टर 27 व 28 नोएडा


10. ओमीक्रोन 3 सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा


11. महक रेजिडेंसी, अच्छेजा गांव, ग्रेटर नोएडा 


12. जेपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा 

13. सेक्टर 44 नोएडा 


14. गांव बिश्नोई पोस्ट दुजाना दादरी 


15. सेक्टर 37 नोएडा 


16. गांव घोड़ी बछेड़ा गौतम बुद्ध नगर 

17. स्टेलर एमआई सोसाइटी ओमीक्रोन 3 ग्रेटर नोएडा 


18. पाम ओलंपिया गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16,


19. सेक्टर 22 चौड़ा गांव नोएडा 


20. ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93b नोएडा


21. सेक्टर 5, 8, जेजे कॉलोनी नोएडा

22. डिज़ाइनर पार्क, सेक्टर 62 नोएडा


साथ ही जिन लोगो के हाथ में पास होगा वही बाहर निकल सकते है मीडिया के लोगो को अपने ऑफिस जाने दिया जाएगा । पर मीडिया रिपोर्टिंग बैन होगी सील इलाक़े में । 


पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया  कि किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है सभी नागरिक अपने अपने घरों में रहेंगे। सभी स्थानों पर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुयें सब्जियां, फल, दूध व दवाएं आदि तथा अन्य आवश्यक सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम से सभी क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाएगी।जनपद में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत की सभी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। 

नोएडा प्राधिकरण सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने भी सभी से लॉकडाउन को सफल बनाने में पूर्ववत सहयोग की अपील की है। 

ऋतु माहेश्वरी  के मुताबिक़ नोएडा ऑथोरिटी द्वारा जारी आइवीआर हेल्पलाइन नंबर- 8860032939 और नोएडा ऐप नाम की वेब सर्विस लॉन्च की गई है जिसके जरिये ग्रोसरी,फल,सब्जी,दवाईयां के हज़ार वेंडर को लिंक किया गया है जो डोर टू डोर डिलीवरी करेगी। ऋतु माहेश्वरी ने जनपद वासियो से अनुरोध किया अपने घरों में रहे अपने आप को सुरक्षित रखे और जन सामान्य को भी सुरक्षित रखे।

डीएम गौतमबुद्ध नगर, सुहास एलवाई की भी नज़र सील किए हुए इलाक़ों पर है। 


डीएम की मानें तो प्रशासन ने जो भी पास जारी किए थे उनका रिव्यू करेगी और जो भी लॉक डाउन को प्रभावित करने वाले काम करने वाले लोगो के पास है उनको निरस्त किया जाएगा।लोग अपवाहों पर ध्यान न दे प्रशासन जो भी निर्णय कर रही हों वो कोरोना को हराने के लिए और जनता के हितों के लिए ले रही है। जिन इलाकों को सील किया गया हैओ वहा मेडिकल टीम जाएगी,लोगो की जांच की जाएगी,उनको जागरूक किया जाएगा।

Advertisement

Published April 9th, 2020 at 23:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo