Advertisement

Updated April 30th, 2021 at 19:49 IST

मुफ्त में कोरोना मरीजों को अस्पताल छोड़ रहा है ड्राइवर, पत्नी के जेवर बेचकर ऑटो को बनाया एम्बुलेंस

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से भारत कांप रहा है और आम इंसान हो या बड़ी हस्ती, हर कोई कोविड-19 के आगे लाचार पड़ गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से भारत कांप रहा है और आम इंसान हो या बड़ी हस्ती, हर कोई कोविड-19 के आगे लाचार पड़ गया है। हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में बहुत से लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में, भोपाल के एक ऑटो ड्राइवर ने मिसाल कायम करते हुए, मुफ्त में मरीजों को अस्पताल छोड़ने का महान काम शुरू किया है।

मुफ्त में मरीजों को अस्पताल छोड़ रहा है ऑटो ड्राइवर 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत की मिसाल कायम कर दी है। यहां जावेद नाम का एक ऑटो ड्राइवर ऐसे समय में कोरोना मरीजों को मुफ्त में अस्पताल छोड़ रहा है जब बहुत से ड्राइवर संक्रमण के खतरे के कारण लोगों को ऑटो में बैठाते भी नहीं हैं।  

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ऑटो ड्राइवर जावेद खान ने अपने ऑटो को एम्बुलेंस में बदल लिया है और मरीजों को फ्री में अस्पताल पहुंचा रहे हैं। 

उन्होंने कहा- “मैंने सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर देखा था कि कैसे लोगों को एम्बुलेंस की कमी के कारण अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। इसलिए मैंने ऐसा करने की सोची।”

उन्होंने आगे बताया- “मैंने इसके लिए अपनी पत्नी के गहने बेच दिए हैं। मैं रिफिल सेंटर के बाहर लाइन में खड़ा होता हूं और ऑक्सीजन लेता हूं। मेरा फोन नंबर सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। एम्बुलेंस न होने पर लोग मुझे फोन कर सकते हैं। मैं ये 15-20 दिनों से कर रहा हूं और अब तक 9 गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जा चुका हूं।”

बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि जावेद खान ने कैसे अपने ऑटो को कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए एक एम्बुलेंस में बदल दिया है। उनकी इस ऑटो-एम्बुलेंस में सैनिटाइजर और ऑक्सीमीटर जैसी चीजें भी मौजूद हैं। 

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के बाद यूपी में भयावह तस्वीर: कोरोना से पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे 706 टीचर्स की गई जान

Advertisement

Published April 30th, 2021 at 19:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
File Photo of PM Narendra Modi
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo