Advertisement

Updated November 28th, 2022 at 15:57 IST

Driving: रोड पर गाड़ी चलाते समय ये 5 गलतियां बिल्कुल ना करें, वरना पड़ सकता है भारी

देश की प्रमुख समस्याओं में अब सड़क दुर्घटना (Road Accident) भी एक बड़ी समस्या बनकर हमारे और आपके सामने खड़ी है।

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

देश की प्रमुख समस्याओं में अब सड़क दुर्घटना (Road Accident) भी एक बड़ी समस्या बनकर हमारे और आपके सामने खड़ी है। सड़कों पर बढ़ते यातायात (Traffic) के साथ सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। बहुत सी दुर्घटनाएं रात में और सुबह सुबह के समय पर होती हैं, क्योंकि इस समय में नींद हावी होती है। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण गाड़ी चलाते समय हमारी लापरवाही होता है। सड़क पर गाड़ी चलाते समय लापरवाही कई बार जानलेवा साबित होती है। छोटी-छोटी गलतियों के कारण हर साल सड़क दुर्घटनाएं खतरनाक दर से होती हैं। यदि कार को सड़क पर ले जाते समय सावधानी बरती जाए तो इनसे आसानी से बचा जा सकता है। ऐसी ही 5 गलतियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, जो आपकी जान और आपको नुकसान से बचा सकती हैं। 

इन 5 गलतियों से रहें दूर

पीली रोशनी पर तेज रफ्तार

जब ट्रैफिक सिग्नल पर पीली बत्ती दिखाई दे तो धीमे हो जाएं और प्रतीक्षा करें। एक्सीलरेटर को दबाते हुए लाल बत्ती दिखाई देने से पहले निकलने की ना जल्दी करें। ऐसी लापरवाही आपके और आसपास के अन्य वाहनों के लिए काफी खतरनाक हो सकती है।

ऑन-रोड कॉल अटेंड करना

वाहन चलाते समय कॉल लेने से बचना चाहिए, चाहे वह कितना भी आवश्यक क्यों ना लगे। यह एक ऐसी व्याकुलता है, जिसके कारण आप अपनी कार से नियंत्रण भी खो सकते है और एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हो सकती है।

साइड मिरर को नजरअंदाज करना

गाड़ी चलाते हुए सामने नजर रखना बहुत जरूरी है, लेकिन ये सिर्फ काफी नहीं है। सुरक्षित ड्राइव के लिए सभी दिशाओं में सतर्कता बेहद जरूरी है। साइड मिरर, साइड और पीछे के वाहनों पर नजर रखने में मदद करते हैं। उन्हें सही स्थिति में रखें, ताकि आप बिना सिर घुमाए सड़क देख सकें।

बिना इंडिकेटर के लेन बदलना

सड़कों पर लेन बदलना कभी-कभी आवश्यक हो सकता है। हालांकि, मोड़ को क्रियान्वित करना और इंडिकेटर का उपयोग करके अपने इरादे के आसपास के वाहनों को संकेत देना आवश्यक है। इंडिकेटर के बिना आसपास के वाहन आपकी बारी पर जल्दबाजी में प्रतिक्रिया करेंगे, जिससे संभावित सड़क दुर्घटना हो सकती है।

एक्सीलेटर के साथ ब्रेक

जल्दी में कार रोकने के लिए ब्रेक और एक्सीलेटर को एक साथ लगाना घातक हो सकता है, क्योंकि पीछे से आने वाले वाहन आपकी कार के अचानक रुकने पर समय पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं। ऐसे में आप गाड़ी को रोकने के लिए दाएं पैर को एक्सीलेटर से हटाकर ब्रेक लगाएं।

यह भी पढ़ें: Elon Musk के ट्वीट पर यूपी पुलिस ने दिया मजेदार जवाब, जमकर वायरल हो रहा है पोस्ट

यह भी पढ़ें: Viral Video: गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने से पहले समुद्र में गिरी रिंग; फिर हुआ कुछ ऐसा चौंक गए लोग

Advertisement

Published November 28th, 2022 at 15:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo