Advertisement

Updated October 26th, 2021 at 18:18 IST

शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने UDAN के तहत दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच पहली डायरेक्ट उड़ान लॉन्च की है।

Reported by: Kanak Kumari
Image: PTI
Image: PTI | Image:self
Advertisement

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच पहली डायरेक्ट उड़ान लॉन्च की है। बता दें, यह उड़ान भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना-उड़े देश (India's Regional Connectivity Scheme - Ude Desh Ka Aam Naagrik) का आम नागरिक (आरसीएस-उड़ान) (RCS-UDAN) के तहत शुरू की गई है।

इसे भी पढ़ें: पहाड़ों के बीच छुट्टियां बिताने पहुंची जान्हवी कपूर, इंस्टाग्रम पर शेयर की वादियों की खूबसूरत तस्वीरें

लॉन्च के दौरान मंत्री सिंधिया ने कहा, "शिलांग महान संस्कृति, परंपरा, सौंदर्य, परंपरा और शांति का स्थान है। यह न केवल पूर्वोत्तर भारत के लिए बल्कि संपूर्ण भारत के लिए महत्वपूर्ण है। शिलांग को हमेशा पूर्व के स्कॉटलैंड के रूप में जाना जाता है और दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है। सरकार पूर्वोत्तर में अंतर-राज्यीय और अंतर-राज्यीय संपर्क बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम पूरे भारत से पर्यटकों को उत्तर-पूर्व में लाना चाहते हैं।"

हवाई यात्रा सेवाएं प्रदान करने में क्षेत्र की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "2014 में उत्तर पूर्व में केवल 6 हवाई अड्डे चालू थे जो 2021 में बढ़कर 15 हवाईअड्डे हो गए हैं। इस साल जुलाई में शिलांग हवाई अड्डे पर केवल 1,341 यात्री थे लेकिन सितंबर तक यह आंकड़ा बढ़कर 5,000 से अधिक हो गया। मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि यह केवल शुरुआत है। सरकार उत्तर-पूर्व में उड़ान बुनियादी ढांचा, हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे और यहां तक ​​कि हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

UDAN-4 बिडिंग प्रक्रिया के दौरान इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) को शिलांग-डिब्रूगढ़ मार्ग प्रदान किया गया था। एयरलाइन अपने एटीआर 72 विमान का इस्तेमाल करेगी, जिसमें 78 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। UDAN प्रणाली के तहत एयरलाइनों को किराए को आम जनता के लिए सुलभ रखने के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग (Viability Gap Funding) दी जाती है।

पहले लोगों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच सड़क और ट्रेन से 12 घंटे की यात्रा करनी पढ़ती थी। हालांकि अब स्थानीय लोग 75 मिनट की उड़ान से दोनों शहरों के बीच आसानी से यात्रा कर सकते हैं। UDAN योजना ने अब तक 389 मार्गों और 62 हवाई अड्डों (5 हेलीपोर्ट और 2 वाटर एयरोड्रोम सहित) का संचालन किया है। इसका उद्देश्य भारत के उन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महत्वपूर्ण हवाई संपर्क बनाना है जो पहले आपस में जुड़े नहीं थे।

कार्यक्रम के दौरान मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग, राज्यसभा सांसद डॉ वानवेरॉय खारलुखी, लोकसभा सांसद विन्सेंट एच पाला, परिवहन और लोक निर्माण विभाग (भवन) दसखियात्भा लामारे और विधायक संबोर शुल्लई मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने कच्चे तेल के आयात पर देश की निर्भरता घटाने पर दिया जोर, बोले- '5 साल में 25 लाख करोड़ होने की उम्मीद'

Advertisement

Published October 26th, 2021 at 18:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo