Advertisement

Updated September 11th, 2018 at 16:37 IST

दिल्ली आर्कबिशप की अपील, "भारतीय लोकतंत्र का भविष्य खतरे में, ईसाई समुदाय देशव्यापी करें उपवास "

इसी बीच दिल्ली आर्कबिशप ने 201 9 के आम चुनावों से पहले एक साल तक के लिए प्रार्थना कैम्पेन शुरू किया है.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

2019 के लोकसभा चुनाव होने में एक साल से भी कम बचा है, ऐसे में जहां नरेंद्र मोदी सरकार के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस समेत विपक्षियां पार्टीयां भी इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहती हैं. लेकिन चुनाव से पहले कई बार ऐसा देखा गया है कि कथित तौर पर धर्मिक संस्थाएं राजनीतिक हित या विचारधारा के अनुकूल वाले राजनीतिक दलों के लिए अपने समुदाय के लोगों से चुनाव में समर्थन करने की अपील करती हैं.

इसी बीच दिल्ली आर्कबिशप ने 201 9 के आम चुनावों से पहले एक साल तक के लिए प्रार्थना कैम्पेन शुरू किया. दिल्ली आर्कबिशप की अनुसार भारत को एक अशांत राजनीतिक भविष्य का सामना करना पड़ रहा है, जो आगे जाकर देश के लोकतंत्र ढांचे को कमजोर करेगा.

 

रिपब्लिक टीवी के हाथ जैसे ही लेटर लगा, उसके बाद दिल्ली आर्कबिशप के सचिव से संपर्क साधा गया. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि भारतीय ईसाई होने के नाते उन्हें देश में राजनीतिक परिदृश्य के बारे में बात करने का अधिकार है.

उन्होंने कहा  "यह एक स्पष्ट संदेश है कि हमें अपने देश के लिए प्रार्थना करने की ज़रूरत है, हम भारतीय ईसाई हैं, आज मैंने कुछ चैनलों में देखा कि वो पूछा रहे हैं कि रोम को भारतीय राजनीति में हस्तक्षेप क्यों करना चाहिए, लेकिन मुझे समझा नहीं आ रहा कि उन्हें कहां से पता चल रहा है रोम भारतीय राजनीति या यहां के शासन में दखल दे रहा है. हम भारतीय हैं ,मैं भी भारतीय हूं और मुझे इस पर बहुत गर्व है, मुझे भारतीय राजनीति के बारे में हर बात करने का अधिकार है. दिल्ली में धार्मिक प्रमुख होने के नाते आर्कबिशप ने सभी ईसाइयों से प्रार्थना करने के लिए कहा है, हमारी मांग स्पष्ट है कि हम लोगों से विरोध प्रर्दशन या कुछ और करने को नहीं कहे रहे, बल्कि सिर्फ लोगों को देश के लिए प्रार्थना करने के लिए कह रहे हैं. "

उन्होंने आगे मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा कि "मीडिया केवल लेटर के पहले भाग पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, इसके पीछे एक प्रार्थना है. यह एक पार्टी के लिए नहीं है, हम प्रार्थना करते हैं कि सबकुछ शांतिपूर्वक हो. चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना नहीं होना चाहिए,"

 

 

.

Advertisement

Published May 21st, 2018 at 21:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo