Advertisement

Updated March 12th, 2020 at 19:23 IST

दिग्विजय सिंह को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी शुभकामनाएं!

ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया से रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने ख़ास बातचीत की। इस दौरान जब सवाल पूछा गया कि आप भी मध्यप्रदेश राज्यसभा के नामांकन के लिए जा रहे हैं

Reported by: Himanshu Tiwari
| Image:self
Advertisement

जी हां पढ़कर आपको कुछ अटपटा ज़रुर लग रहा होगा। और आश्चर्य भी हो रहा होगा कि आखिर 'महाराज' 'राजासाहब' को किस बात की शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन ये उतना ही सच है जितना ये कि आप इस खबर को पढ़ रहे हैं।

ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया से रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने ख़ास बातचीत की। इस दौरान जब सवाल पूछा गया कि आप भी मध्यप्रदेश राज्यसभा के नामांकन के लिए जा रहे हैं और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह उर्फ दिग्गी राजा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। तो महाराज ने बड़े ही सहज रूप से दिग्गी राजा को शुभकामनाएं दे दीं। 


वाक्य उस वक़्त है जब बीजेपी जॉइन करने के बाद सिंधिया दिल्ली से भोपाल के लिए प्रस्थान कर रहे थे। रिपब्लिक नेटवर्क ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जब सिंधिया से सवाल पूछा तो पहके तो महाराज बात को टालते रहे लेकिन दिग्गी के सवाल पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और एयरपोर्ट के अंदर चले गए।

इसके पहले आज सिंधिया ने बीजेपी के दो बड़े नेताओं राजनाथ सिंह और अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात भी की। उसके बाद भोपाल के लिए रवाना हुए, सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज़फर इस्लाम भी मौजूद थे।

भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट पहुँचने के बाद बीजेपी कार्यालय तक महाराज ने भव्य रोडशो कर सूबे की राजधानी से अपने प्रतिद्वंदियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं तक शक्ति प्रदर्शन कर एक संदेश भी दिया। 

13 मार्च को दोपहर में ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा में राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। लेकिन आज दिग्विजय सिंह को शुभकामनाएं देकर महाराज ने बड़ा दिल और शालीनता का परिचय दिया।
 

Advertisement

Published March 12th, 2020 at 19:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo