Advertisement

Updated June 6th, 2021 at 21:45 IST

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम हुआ कोरोना से संक्रमित, गुड़गांव के अस्पताल में कराया भर्ती

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) का रविवार को कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) का रविवार को कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहा है और उसी से संबंधित परीक्षणों के लिए उसे गुड़गांव स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां वह कोरोना से संक्रमित निकला है। बता दें कि पिछले हफ्ते, उसके रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS) में भी कुछ परीक्षण हुए थे, लेकिन कोरोना के टेस्ट से इनकार कर दिया था।

उस समय, सुनारिया जेल अधीक्षक सुनील सांगवान ने कहा था कि सिंह की स्थिति से संबंधित सभी परीक्षण रोहतक के PGIMS में पूरे नहीं किए जा सके, जबकि एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने कारण बताया था कि वर्तमान में कोरोना की स्थिति के कारण परीक्षण नहीं किए जा रहे हैं। बाद में, जेल अधिकारियों को यह सुझाव दिया गया कि ये परीक्षण मेदांता अस्पताल में किए जा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अनुमति दी गई थी। इसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच गुड़गांव स्थित अस्पताल ले जाया गया।

गुरमीत राम रहीम का इतिहास

गौरतलब है कि MSG-'मैसेंजर ऑफ गॉड' के नाम से लोकप्रिय गुरमीत राम रहीम 2017 में अपनी सजा से पहले एक धार्मिक नेता, अभिनेता, गायक, लेखक, गीतकार, निर्देशक और संगीतकार था। उसे दो महिला शिष्यों के साथ बलात्कार का दोषी ठहराया गया है और प्रत्येक मामले में 10 सजा के कारावास की सुनाई गई है। फिर बाद में, 11 जनवरी, 2019 को उसे छत्रपति की हत्या का दोषी ठहराया गया जिसके लिए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

बता दें कि इतने गंभीर आरोपों के बाद भी उसके बहुत फॉलोअर्स हैं और यही कारण है कि उसके दोषी ठहराए जाने पर दंगा भड़क गया था। उसके अनुयायियों ने पूरे हरियाणा और पंजाब में तोड़फोड़ की थी, पुलिस से भिड़ गए थे और विरोध करने के लिए वाहनों और रेलवे स्टेशनों में आग भी लगा दी थी जिसमें कई लोगों की मौतें हुई थीं, जबकि सैकड़ों घायल हो गए थे। राज्य सरकार ने अतीत से सबक लेते हुए, अपनी बीमार मां से मिलने से लेकर खेतों की देखभाल करने तक- विभिन्न आधारों पर पैरोल के लिए लगभग सभी आवेदनों को खारिज कर दिया है। उन्हें कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी की आशंका है।

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद पुलिस ने स्विमिंग पूल पर मारा छापा, मिले दर्जनों लोग, मालिक गिरफ्तार

Advertisement

Published June 6th, 2021 at 21:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo