Advertisement

Updated May 17th, 2020 at 00:00 IST

'लॉकडाउन-4.0' में शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो, सभी तैयारियां पूरी

दिल्ली मेट्रो का कहना है कि कोरोना को देखते हुए ही ये सभी तैयरियां की गई है। अब सिर्फ केंद्र सरकार के आदेश और नियमों का इंतज़ार किया जा रहा है।

Reported by: Rajneesh Sharma
PC: PTI
PC: PTI | Image:self
Advertisement

लॉकडाउन 3.0 खत्म होने में महज कुछ ही समय रह गया है। ऐसे में देखने वाली बात ये है कि लॉकडाउन 4.0 का स्वरूप कैसा होगा? ऐसा इसलिए भी क्योंकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन 4.0 अनिवार्य है। लेकिन इसका स्वरूप कैसा होगा और किन नियमों के तहत लॉकडाउन 4.0 को लागू किया जाएगा ये देखने वाली बात होगी। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन 4.0 में कुछ और सेवाओं को सशर्त शुरू किया जा सकता है। जिसमे दिल्ली मेट्रो को भी हरी झंडी दिखाई जा सकती है। क्या लॉकडाउन 4.0 में मेट्रो चलेंगी? अगर हां तो वो शर्ते कौन सी और क्या होंगी इसके लिए अभी हमें थोड़ा रुकना होगा। 

दिल्ली मेट्रो ने शुरू की तैयारी

ऐसा कयास इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि 'लॉकडाउन 3.0 के खत्म होने से पहले ही दिल्ली मेट्रो ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बात की जाए दिल्ली मेट्रो की तैयारियों की तो दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है की हमने लॉकडाउन के तमाम नियमों का पालन हो और सामाजिक दूरी का पालन सही से हो इसकी तैयरियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों की इसी बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन 4 में केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली मेट्रो को सशर्त हरि झंडी दिखाई जा सकती है। 

  • 1. स्टेशन के अंदर दाखिल होने के बाद आम लोगों के हाथों को सैनिटाइज कराया जाए, इसकी व्यवस्था की जा रही है।
  • 2. टोकन लेते वक्त सामाजिक दूरी बनीं रहे इसके लिए स्टेशन के फर्श पर स्टीकर लगाएं गए है। जिसमे लाल लाइन बनाई गई है।
  • 3. वही टोकन लेने के बाद जब मेट्रो के ट्रैक के पास जाने के लिए लोग लाइन में खड़े हो, तब भी दो लोगों के बीच ज़रूरी सामाजिक दूरी बनीं रहे इसके लिए भी स्टेशन के फर्श पर लाल लाइन बनाई गई है।
  • 4. जब लोग अपनी मेट्रो का इंतज़ार कर रहे हो तो दो लोगों के बीच सामाजिक दूरी बानी रहे, इसके लिए स्टेशन के फर्श पर स्टीकर लगाए गए है। इन स्टीकर्स में सामाजिक दूरी बनाएं रखने की बात लिखी हुई है।
  • 5. वही मेट्रो में दाखिल होने के बाद सीटों पर बैठने पर भी सामाजिक दूरी बनाए रखने की बात लिखी होगी या निशान बनाये गए है।

दिल्ली मेट्रो का कहना है कि कोरोना को देखते हुए ही ये सभी तैयरियां की गई है। अब सिर्फ केंद्र सरकार के आदेश और नियमों का इंतज़ार किया जा रहा है। जैसे ही हमें आदेश मिलेंगे, उन्ही के अनुसार दिल्ली मेट्रो को चलाया जाएगा। अब देखने वाली बात ये है कि लॉकडाउन 4.0 (Lockdown-4) में क्या केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली मेट्रो को चलाने के आदेश दिए जाते है या कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी मेट्रो में सवारी के लिए दिल्लीवासियों को और इंतज़ार करना होगा।

Advertisement

Published May 17th, 2020 at 00:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo