Advertisement

Updated May 8th, 2021 at 16:10 IST

दिल्ली: खान चाचा रेस्टोरेंट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स जब्त करने का मामला; क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच

दिल्ली के खान मार्केट में खान चाचा रेस्टोरेंट के अंदर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स ज़ब्त करने के मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

दिल्ली के खान मार्केट में खान चाचा रेस्टोरेंट के अंदर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स ज़ब्त करने के मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। इस मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही थी। दिल्ली पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजधानी के लोकप्रिय रेस्तरां से पिछले दो दिनों में 500 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की जब्ती की गई है। जांच के सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है।

गुरुवार को, दिल्ली पुलिस ने विभिन्न आकारों के 532 आग बुझाने वाले लोहे के गैस सिलिंडर, 26 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर नोजल, दो इलेक्ट्रिक ग्राइंडर सिलिंडर, तीन सिल्वर कलर स्प्रे-पेंट के डिब्बे, एक ब्लैक पेंट बॉक्स को जब्त किया था।  

पुलिस ने COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर और मेडिकल उपकरणों की धोखाधड़ी और कालाबाजारी या जमाखोरी के संबंध में 300 से अधिक मामले दर्ज किए है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं के संबंध में अब तक कुल 303 FIR दर्ज की गई हैं।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने दो रेस्तरां में छापे मारे और 105 ऐसी मशीनें बरामद कीं, जिनका इस्तेमाल कोरोना मरीजों के इलाज में किया जाता है। पुलिस के अनुसार, खान चाचा रेस्तरां से 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद की गई और नौ को खान मार्केट इलाके में स्थित टाउन हॉल रेस्तरां से जब्त किया गया। बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाके में एक रेस्तरां-कम-बार से चार पुरुष, गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश की गिरफ्तारी के बाद 100 से अधिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स की बरामदगी हुई, जो कथित तौर पर होर्डिंग और ब्लैक मार्केटिंग ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स में शामिल थे।

चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद की थी जो कि बाजार में बेची जानी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को एक अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत भेज दिया। 
 

Advertisement

Published May 8th, 2021 at 16:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo