Advertisement

Updated November 6th, 2018 at 12:14 IST

भगोड़े मोहूल चोकसी का सहयोगी दीपक कुलकर्णी कोलकाता एयरोपोर्ट से गिरफ्तार

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी के एक सहयोगी दीपक कुलकर्णी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोलकाता एयरपोर्ट 6 नवंबर को गिरफ्तार किया है.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी के एक सहयोगी दीपक कुलकर्णी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोलकाता एयरपोर्ट 6 नवंबर को गिरफ्तार किया है. कुलकर्णी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह हांगकांग से आने वाली फ्लाइट से यहां उतरे थे . 

बता दें कुलकर्णी मेहुल चौकसी के हांग - कांग के डमी फर्म के डायरेक्टर थे. उनके खिलाफ सीबाआई और ईडी ने लुकआऊट नोटिस जारी किया था . जानकारी के अनुसार दीपक कुलकर्णी को मनी लांड्रिंग कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा और ईडी उसे मुंबई ले जाने के लिए उसका ट्रांजिट रिमांड मांगेगा .

बता दें कि पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी से जुड़ी 218 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. कुछ समय पहले मेहुल चौकसी अमेरिका से एंटीगुआ पहुंचे थे और यहां की नागरिकता ले ली थी. इसके बाद भारत सरकार ने एंटीगुआ सरकार से मेहुल चौकसी को भारत लाने की कोशिश की थी . लेकिन एंटीगुआ सरकार ने ऐसा करने से मान कर दिया था. एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि उनकी भारत के साथ कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है . 


बता दें एक महिने पहले मोहुल चौकसी ने वीडियो स्टेटमेंट जारी कर कहा कि, '' उन्होंने मेरा पासपोर्ट रद्द कर दिया. मुझे 20 फरवरी को एक ईमेल मिला है कि मेरा पासपोर्ट निरस्त कर दिया गया है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने यह नहीं बताया कि आखिर क्यों मेरा पासपोर्ट रद्द कर दिया गया . "


भारत आने से बचने के लिए भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने मंगलवार को फिर एक चाल चली. खराब सेहत का हवाला देते हुए उसने अदालत से ईडी की उस याचिका को ही खारिज करने का अनुरोध किया, जिसमें उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने ईडी ने इस संबंध में जवाब दाखिल करने को कहा है . अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी. 

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैक घोटाले में मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के खिलाफ ईडी और सीबीआई ने मामला दर्ज कर रखा है .

Advertisement

Published November 6th, 2018 at 12:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo