Advertisement

Updated May 29th, 2021 at 14:46 IST

खाना ऑर्डर करते वक्त कस्टमर ने की बड़ी गलती; फिर डिलीवरी मैन ने किया कुछ ऐसा…, जमकर हुई तारीफ

एक डिलीवरी मैन द्वारा एक कस्टमर के लिए उठाया गया विचारशील कदम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

एक डिलीवरी मैन द्वारा एक कस्टमर के लिए उठाया गया विचारशील कदम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मुश्किल समय में उम्मीद की किरण बनकर एक डिलीवरी बॉय अजरुल मलेशिया में गलत पते वाले एक कस्टमर के लिए मुफ्त में खाना लेकर आया। दिल को छू लेने वाली कहानी को एक यूजर पैट ओथमन ने फेसबुक पर शेयर किया है जिसने नेटिज़न्स के दिलों को पिघला दिया है।

डिलीवरी मैन ने मुफ्त में किया खाना डिलीवर 

पोस्ट से दो हफ्ते पहले, विजया काशीनाथन (Vijaya Kasinathan) ने ग्रैब फूड से खाना मंगवाया था। ऑर्डर देते समय वह ऑफिस से घर की लोकेशन बदलना भूल गया। जब उन्हें गलती का एहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद, उन्होंने अजरुल को यह बताने के लिए फोन करने का फैसला किया कि वह अब ऑफिस में नहीं है इसलिए वह खाना अजरुल अपने लिए ही रख सकता है। हालांकि, अजरुल ने ऐसा नहीं किया और उस खाने को घर मुफ्त में लाने का फैसला किया ताकि ग्राहक को पुचोंग में कुछ खाने को मिल सके। 

डिलीवरी बॉय के इस कदम से कस्टमर इतना खुश हुआ कि उसने उसे 100 मलेशियाई रिंगित के साथ एक छोटा एंग पाउ, एक लिफाफा दिया। हालांकि, अजरुल ने लिफाफा तब तक नहीं खोला जब तक वह एक पेट्रोल पंप पर नहीं रुका। वह लिफाफे में इतनी बड़ी राशि देखकर दंग रह गया था और पैसे देने के लिए वापस गया क्योंकि उसे लगा कि यह "बहुत अधिक" है। हालांकि, कस्टमर ने पैसे वापस नहीं लिए और कहा कि जो अजरुल ने किया था, वह काफी "अनमोल" था। अजरुल ने फिर ग्राहक की मां के साथ एक फोटो भी खिंचवाई, जो खुद भी उनसे काफी प्रभावित हुई थी। यहां देखें वे पोस्ट-

फेसबुक पर शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 36 हजार लाइक्स और 10 हज़ार शेयर मिल चुके हैं। अजरुल के दिल को छू लेने वाले कदम ने न केवल ग्राहक का बल्कि नेटिज़न्स का भी दिल जीत लिया है। युवक के इस तरह के कदम की सराहना करने के लिए लोगों ने कमेंट सेक्शन का सहारा लिया है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘एक अच्छा इंसान’, तो एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘वाह यह तो कमाल है’। साथ ही, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अच्छा किया लड़के। ऐसा करते रहें।’

ये भी पढ़ेंः नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने युवा कैडेट्स को दिया पुश-अप्स चैलेंज, देखें तस्वीरें

Advertisement

Published May 29th, 2021 at 14:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

17 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo