Advertisement

Updated May 7th, 2021 at 15:31 IST

कोविड-19: दिल्ली जा रहे स्वास्थ्यकर्मियों को एयरपोर्ट पर मिला सम्मान, VIDEO वायरल

कोविड-19 महामारी के समय में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात पीड़ितों की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स को दुनियाभर में सलाम किया जा रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

कोविड-19 महामारी के समय में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात पीड़ितों की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स को दुनियाभर में सलाम किया जा रहा है। दूसरी लहर ने भारत को अपनी चपेट में ले लिया है और ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं और देश को बीमारी से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। 

स्वास्थ्यकर्मियों को देशवासियों का सलाम

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति लोग प्यार और सम्मान दिखा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) का स्टाफ मैंगलोर और मणिपाल से आ रही एक नर्सिंग टीम को सम्मानित कर रहा है, जो विभिन्न अस्पतालों में मदद करने के लिए नई दिल्ली जा रहे थे। इस वायरल वीडियो को पेटीएम (Paytm) के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने भी साझा किया था।

वीडियो में हेल्थकेयर वर्कर्स प्लेन को बोर्ड करने के लिए जा रहे थे जबकि एयरलाइन स्टाफ उनके दोनों साइड खड़े होकर उनके लिए तालियां बजा रहा था। वीडियो मैंगलोर एयरपोर्ट पर शूट किया गया था जिसे देख इंटरनेट यूजर्स भी उनकी सराहना करने लगे और स्वास्थ्यकर्मियों को ‘थैंक्यू’ कहने लगे।

नेटिजेंस ने किया रिएक्ट

जब लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है, ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी ही हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों का इलाज कर रहे हैं और लाखों परिवारों के चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उन्हें ‘भगवान’ बताया है। 

इस बीच, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल आंकड़ा 2,14,91,598 तक पहुंच गया है। वही 3,915 मौतों के कारण, अब तक देश में वायरस से कुल 2,34,083 लोग जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट में सनी लियोन ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, 10,000 प्रवासी मजदूरों को खिलाएंगी खाना

Advertisement

Published May 7th, 2021 at 15:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo