Advertisement

Updated April 4th, 2020 at 16:19 IST

कोविड 19: दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के 108 कर्मचारी किये गए क्वारनटाइन

सर गंगा राम हॉस्पिटल के चेयरमैन डी एस राणा के मुताबिक कुछ दिन पहले 2 मरीज़ गंगा राम अस्पताल आये थे।

Reported by: Rajneesh Sharma
| Image:self
Advertisement

एक ओर जहां कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे हज़ारों डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीड़ितों का इलाज करने में जुटे है। तो वहीं इसी के चलते देश के कई डॉक्टर्स कोरोना सस्पेक्ट हो गए या कई मामलों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बात की की जाए दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल की तो अस्पताल के 108 कर्मचारियों को कोरोना सस्पेक्ट के चलते क्वारनटाइन किया गया है। इन 108 कर्मचारियों में  डॉक्टर्स, वार्ड बॉय, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स और सफाईकर्मी शामिल है

सर गंगा राम हॉस्पिटल के चेयरमैन डी एस राणा के मुताबिक कुछ दिन पहले 2 मरीज़ गंगा राम अस्पताल आये थे। जिनमे से एक को फ्लू की शिकायत थी। वो टेस्ट करवाकर अपने घर चला गया। जिसके बाद हमने दिल्ली सरकार को इस बारे में जानकारी दी थी। ये पेशेंट बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दूसरा किडनी फेलइयर का केस था  जो अस्पताल में डाईलसिस पर भी था। इसीलिए एहतीयातन हमने 108 कर्मी जो उनके संपर्क में आये थे। जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए उचित कदम जैसे मास्क और दूसरी चीजे नही पहनी थी हमने उन्हें क्वारनटाइन में भेज दिया ताकि अगर किसी मे भी लक्षण पाए जाते है तो उनका इलाज किया जा सके और दूसरे लोग उनकी ज़द में न आये। बात की जाए इन 108 लोगों की, तो इनमे से 85 लोग तो अपने ही घर मे क्वारनटाइन में चले गए जबकि बाकी 23 लोगों को अस्पताल में ही एक बिल्डिंग में होस्टल बनाकर उन्हें वहां क्वारनटाइन कर दिया गया। अभी करीब 7 दिन बीत चुके है,फिलहाल अभी तक सब ठीक है। लेकिन कोरोना के लक्षण के लिए हमे कुछ दिन और इंतज़ार करना पड़ेगा।

डी एस राणा के मुताबिक दिल्ली सरकार ने हमसे कहा था की  कि हमे कम से कम 50 बेड कोरोना के इलाज के लिए स्पेयर करने होंगे। जिसके बाद कल ही हमे सर्कुलर मिला है कि अब हम कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को रख सकते है। लेकिन अभी इसमें काफी दिक्कतें है। इसमे सबसे बड़ी दिक्कत आ रही है, जिसे हल करने के लिए मैं और दूसरे डॉक्टर लगे हुए है वो दिक्कत ये है कि हमे पर्सनल प्रोटेक्शन एक्यूपमेन्ट चाहिए जो बहुत ज़रूरी है लेकिन वो किट बाजार मे नही मिल रही। इसीलिए हम केंद्र और राज्य सरकार के संपर्क में है। कोरोना टेस्ट किट भी हमे चाहिए जो एक किट फिलहाल हमारे पास है। उससे 100 टेस्ट किये जा सकते है। लेकिन हमारे पास फिलहाल जो एक्यूपमेन्ट है वो ज़्यादा से ज़्यादा दो दिन ही चल सकते है। इसमें N95 मास्क, पर्सनल गाउन, पर्सनल प्रोटेक्शन किट शामिल ही जो हमे चाहिए। हम इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे है कि हमे ये कहीं से मिल जाये। लेकिन फिलहाल बाज़ार में ये सब चीज़े नही मिल रहे है। हम सरकार से अपील करते है कि सरकार को इसमें दखल देने ज़रूरत है ताकि किसी भी चीज़ की कमी न हो

Advertisement

Published April 4th, 2020 at 16:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo