Advertisement

Updated May 18th, 2021 at 20:32 IST

‘2-18 साल के बच्चों के लिए Covaxin के ट्रायल 10-12 दिनों में होंगे शुरू’: केंद्र

भारत सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि 2-18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल अगले 10 से 12 दिनों में शुरू होंगे।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

भारत सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि 2-18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सिन (Covaxin) के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल अगले 10 से 12 दिनों में शुरू होंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) की सिफारिश पर ट्रायल के लिए मंजूरी दी गई थी।

नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ. वीके पॉल ने दिन में मीडिया को संबोधित करते हुए इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा- “कोवैक्सिन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के लिए अनुमति मिल गई है। मुझे बताया गया है कि ट्रायल अगले 10-12 दिनों में शुरू हो जाएगा।”

ट्रायल के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में, दिल्ली के एम्स, पटना के एम्स और नागपुर के मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सहित विभिन्न साइटों पर 525 'स्वस्थ लोगों को 28 के अंतराल पर 'इंट्रामस्क्युलर रूट' के माध्यम से कोवैक्सिन वैक्सीन की दो खुराक दी जाएगी। 

पहले चरण का ट्रायल

हाल ही में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ बातचीत में, बीबीएल के संस्थापक डॉ. कृष्णा एला ने बच्चों पर कोवैक्सिन के पहले चरण के परीक्षणों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “हमें ड्रग कंट्रोलर जनरल से 2-18 साल में ट्रायल करने की अनुमति मिली है। ट्रायल को पूरा करने में 3-4 महीने लग सकते हैं।”

उन्होंने बच्चों को टीका लगाने के बारे में बात करते हुए कहा, “अमेरिका सहित कई देश हमारी वैक्सीन (COVAXIN) चाहते हैं। इसका कारण यह है कि यह एकमात्र वैक्सीन है जो बच्चों को दी जा सकती है। सुरक्षा पैटर्न इतना अच्छा है कि इसे दो साल के बच्चे से लेकर 18 साल के बच्चे तक दिया जा सकता है। कई बच्चों में वायरस होता है और उनमें लक्षण नहीं दिखते। वे अपने दादा-दादी से मिलते हैं और उन्हें संक्रमित कर देते हैं। मुझे लगता है कि कम उम्र के बच्चों को टीका जल्द से जल्द लगाया जाना चाहिए।”

ये भी पढ़ेंः स्पूतनिक वी ने रखा CoWIN पर कदम, भारत की तीसरी कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे करें रजिस्टर

Advertisement

Published May 18th, 2021 at 20:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo