Advertisement

Updated March 16th, 2020 at 19:56 IST

दिल्ली में जिम, स्पा और वीकली मार्केट भी 31 मार्च तक बन्द

कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया में लोग डर के साये में जी रहे हैं। भारत में भी अब तक 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

Reported by: Gaurav Srivastav
PC- Twitter/ @ArvindKejriwal
PC- Twitter/ @ArvindKejriwal | Image:self
Advertisement

कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया में लोग डर के साये में जी रहे हैं। भारत में भी अब तक 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 7 केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के बाद दिल्ली में अब 31 मार्च तक साप्ताहिक बाजार, स्पा, जिम के खुलने पर भी रोक लगा दी गयी है. हालांकि सीएम केजरीवाल ने लोगों से निवेदन किया है कि अगर शादी टाल सकते हों तो टाल दें. शादी-विवाह के आयोजनों को छोड़कर किसी भी कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने की मनाही है. हालांकि दिल्ली में मॉल बन्द करने का आदेश नहीं आए हैं लेकिन साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने को कहा गया है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह सभी जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. बैठक के दौरान दिल्ली में कोरोना से निबटने के लिए फैसलों की समीक्षा की गयी और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए.  सभी डीएम/एसडीएम कार्यालयों में हैंडवॉश के डिस्पेंसर और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए. 


मुख्यमंत्री केजरीवाल के जनता संवाद पर भी रोक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर होने वाले जनता संवाद पर भी अनिश्चितकालीन रोक लगा दी गई है. हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 से 11 बजे तक जनता संवाद होता था, जिसमें दिल्ली के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता था.


कोरोना का खौफ- क्या-क्या बन्द हुआ


स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर 31 मार्च तक बन्द

जिम, स्पा और नाईट क्लब 31 मार्च तक बन्द

साप्ताहिक बाजारों पर 31 मार्च तक रोक

थिएटर और मल्टीप्लेक्स भी 31 मार्च तक बंद

दिल्ली के 3 होटल में #quarantine (अलग रखने) का इंतज़ाम

मीडिया को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा जिन लोगों को quarantine करने वाली जगह में सुविधा की शिकायत है, उनके लिए 3 होटल में आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है. लेकिन इसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा. ये तीन होटल हैं- लेमन ट्री, रेड फॉक्स और आइबिस

कितने तरीके के हैं कोरोना के मरीज:

कैटेगरी A- जो बाहर से आते हैं और संक्रमित हैं

कैटेगरी B- जो 60 साल या उससे से ऊपर हैं

कैटेगरी C- जो युवा हैं और जिनके अंदर कोरोना के लक्षण हैं

लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने डीटीसी के डिपो में कल से ऑटो-टैक्सी को भी फ्री डिसइन्फेक्ट किया जाएगा.


 

Advertisement

Published March 16th, 2020 at 19:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo