Advertisement

Updated April 2nd, 2020 at 18:37 IST

CRPF के एक डॉक्टर को हुआ कोरोना, अब तक मरीजों की संख्या 1965 व 50 की मौत

दिल्ली में CRPF के एक डॉक्टर को भी कोरोना हो गया है. इसके बाद ऑफिसर्स मैस में रहने वाले सभी कर्मचारियों और गेस्ट्स को क्वारंटाइन में रखा गया है.

Reported by: Anju Nirwan
| Image:self
Advertisement

दिल्ली में CRPF के एक डॉक्टर को भी कोरोना हो गया है. इसके बाद ऑफिसर्स मैस में रहने वाले सभी कर्मचारियों और गेस्ट्स को क्वारंटाइन में रखा गया है. और डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है.

दिल्ली के साकेत की ऑफिसर्स मैस में रहने वाले सीआरपीएफ के एक डॉक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी में COVID-19 वायरस पाया गया है. डॉक्टर में कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए जाने के बाद ऑफिसर्स मैस में रहने वाले सभी कर्मचारियों और गेस्ट्स को क्वारंटाइन में रखा गया है. वहीं, संक्रमित पाए गए अधिकारी को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. ये डॉक्टर सीआरपीएफ के एडीजी मेडिकल से जुड़े हैं. 


तब्लीगी जमात के मरकज़ के बाद दिल्ली में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. और अब कोरोना वायरस ने डॉक्टरोंं को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. बुधवार को दिल्ली के कैंसर संस्थान की एक डॉक्टर में COVID-19 वायरस की पुष्टि होने के बाद सफदरजंग अस्पताल के 2 रेजिडेंट डॉक्टर भी COVID-19 वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

 साथ ही, AIIMS के फिजियोलॉजी विभाग के एक रेजिडेंट डॉक्टर में भी COVID-19 वायरस की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए डॉक्टर को जांच और अन्य टेस्ट के लिए एक निजी वार्ड में भेज दिया गया है. इन डॉक्टर्स के परिवार की भी जांच की जाएगी कि कहीं उनमें भी कोरोना का संक्रमण न हो.

आपको बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कल से अब तक 328 नए केस सामने आए हैं और 12 नई मौतें रिपोर्ट हुई हैं. देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1965 हो गई है. वहीं, कोरोना के संक्रमण की वजह देश में कुल 50 मौते हुई हैं. कोरोना से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात में 1-1 और मध्यप्रदेश में 2 की मौत हुई है. वहीं, इंदौर में 12, राजस्थान में 11, महाराष्ट्र में 3 और मणिपुर में 1 नया मामले सामने आया है. कोरोना से देश में सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 338 हो गई है.

यह भी पढ़े- निज़ामुद्दीन की मरकज़ से गए 1500 में से 157 लोग दिल्ली में ही रुके, किया गया क्वारनटाइन

Advertisement

Published April 2nd, 2020 at 18:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo