Advertisement

Updated March 22nd, 2020 at 19:34 IST

कोरोना वायरस: सेनेटाइजर नही ज़िन्दगी बांट रहे है कुछ लोग

क्योंकि सब लोग चीन, इटली व अन्य कई देशों में जो हो रहा था उसे देख,सुन,और पढ़ रहे थे।

Reported by: Amit Bhardwaj
(Photo | PTI)
(Photo | PTI) | Image:self
Advertisement

पंजाब, बठिंडा- कोरोना वाइरस को लेकर काफी भय का माहौल बन गया है लेकिन धीरे धीरे सरकार लोगों को जागरूक कर रही है जिससे वो अपने और अपने परिवार को इस वायरस से बचाये और सुरक्षित रह पाए।
जैसे जैसे कोरोना वायरस का आतंक देश में पैर पसारने लगा था वैसे वैसे देश मै लोग सहमने लगे थे और दहशत का माहौल होगया था तब तक नही पता था कि करना क्या है।

क्योंकि सब लोग चीन, इटली व अन्य कई देशों में जो हो रहा था उसे देख,सुन,और पढ़ रहे थे। फिर सरकार ने उचित उपायों के लिए जागरूकता के संदेश अलग अलग माध्यम से देने शुरू किए जिसमे आम लोगों ने खासकर डॉक्टरों बे काफी अहम भूमिका निभाई तांकि लोग समझ पाए कोरोना से आखिर बचा कैसे जाए और एसके लिए मास्क लगाने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की बात पर ज़ोर दिया गया। 

जैसे ही देश भर में मास्क ओर सेनेटाइजर की मांग बढ़ी तो साथ ही इन चीजों की काला बाज़ारी भी शुरू हो गयी जो अभी चल रही है । इसी को देखते हुए बठिंडा में एक समाज सेवी संस्था आगे आयी जिसने  सेनेटाइजर घर मे तैयार किए और मुफ्त बाटने का प्रयास किया।

बठिंडा के समाजसेवी गुरविंदर शर्मा ने बताया कि आज जो हालात में हमारे देश और दुनिया में बने हुए है उसमें हम सबको मिल कर चलना है एक दूसरे की मदद करके लेकिन कुछ लोग लालच में इतना डूबे हैं कि वो इस वक्त का फायदा उठाने में लग गए है। गुरविंदर ने कहा कि इसीलिए मैंने फैसला किया कि मैं जितना हो सके उन लोगों तक यह सेनेटाइजर पहुँच पाए जो इसे खरीद नही सकते इसलिए हम खुद घर में सेनेटाइजर तैयार कर रहे है। गुरविंदर के मुताबिक घर में आयुर्वेदिक तरीके से वो सेनेटाइजर तैयार कर लोगों तक मुफ्त में पहुँचाते हैं तांकि उनकी ज़िन्दगी बच पाए।  
 

Advertisement

Published March 22nd, 2020 at 19:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo