Advertisement

Updated February 27th, 2021 at 18:04 IST

कोरोना वैक्सीन की कीमत आई सामने, प्राइवेट अस्पतालों में इतने रुपये में लगेगा टीका

देश में एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होने वाला है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

देश में एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। इससे पहले ही सरकार ने कोरोना वैक्सीन की कीमत तय कर दी है। सरकार ने कहा है कि निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 250 रुपये देने पड़ेंगे। यह दाम सिर्फ एक डोज के लिए होगा। 

गुजरात के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 'गुजरात में वैक्सीन की कीमत निजी अस्पतालों में 250 रुपये होगी और इसे राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्रदान किया जाएगा।'

बता दें कि सरकार ने इससे पहले कहा था कि 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के उन लोगों को भी टीका लगाया जाएगा, जो किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं. यह टीका10 हजार सरकारी केंद्रों और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पूरे देश में अबतक 1,37,56,940 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों को अब तक 88,41,132 डोज दी गई है। जिसमें 66,37,049 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज लगाई है। 22,04,083 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 49,15,808 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई है।

भारत में कोरोना 

भारत सरकार के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,79,979 हुई। 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,938 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,59,590 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,63,451 है।

ये भी पढ़ेंः AIIMS के निदेशक ने कोरोना वैक्सीन से जुड़ी शंकाओं को किया दूर, भारत की स्थिति पर कही ये बात

Advertisement

Published February 27th, 2021 at 17:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo