Advertisement

Updated April 2nd, 2020 at 12:43 IST

कोरोना: हरियाणा के लोग नहीं चबा सकेंगे च्यू गम

हरियाणा सरकार ने च्यू गम की बिक्री रोकने के फैसले के पीछे की वजह साफ करते हुए कहा है कि क्योंकि कोविड-19 का संक्रमण खांसी या छींक से निकलने वाली बूंदों से फैलता है

Reported by: Gaurav Srivastav
| Image:self
Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. भारत में ही पिछले 24 घण्टे में 400 से ज्यादा केस आ चुके हैं. वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा में भी 13000 हज़ार से ज्यादा लोगों की निगरानी की जा रही है, जिनमें कोरोना के संक्रमण का खतरा है. ऐसे में ये जरूरी है कि कोविड-19 को और ज्यादा फैलने से रोका जाए. इसी के चलते हरियाणा की खट्टर सरकार ने च्यू गम की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया है. 

हरियाणा सरकार ने च्यू गम की बिक्री रोकने के फैसले के पीछे की वजह साफ करते हुए कहा है कि क्योंकि कोविड-19 का संक्रमण खांसी या छींक से निकलने वाली बूंदों से फैलता है..ऐसे में किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा थूका गया च्यू गम या बबल गम किसी दूसरे व्यक्ति को बीमार कर सकता है.

हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में च्यू गम/ बबल गम की बिक्री, उत्पादन या भंडारण गैरकानूनी हो गया. इस आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ 'फ़ूड सेफ्टी एन्ड स्टैंडर्ड एक्ट-2006' के तहत कार्रवाई होगी.

लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद कोई भी खुले या पैकेज्ड फॉर्म में भी इसकी बिक्री गैरकानूनी हो गयी है. सरकार के आदेश के हिसाब से हरियाणा में बबल गम पर रोक 30 जून तक लागू रहेगी.


इससे पहले योगी ने पान मसाले पर लगाई थी रोक

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे राज्य में पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया था. राज्य सरकार ने यूपी में पान मसाला के उत्पादन, वितरण और बिक्री पर अनिश्चितकालीन रोक लगाई है.  उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पान मसाला का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है. इनमें कानपुर और नोएडा प्रमुख हैं. इसके पीछे योगी सरकार का तर्क था कि गुटखा और पान मसाला खाकर लोग सरकारी दफ्तरों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में थूकते हैं. इससे गंदगी तो फैलती ही है, मौजूदा हालातों में कोरोना वायरस के संक्रमण का भी खतरा बढ़ जाता है. 
 

Advertisement

Published April 2nd, 2020 at 09:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo