Advertisement

Updated May 1st, 2021 at 16:08 IST

एमपी के नरसिंहपुर में लावारिस हालात में कंटेनर ट्रक बरामद, ट्रक में 2 लाख 40 हजार वैक्सीन

एक ओर जहां देश में कोरोना वैक्सीन की कमी बनी हुई है वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन की ट्रांसपोर्टेशन में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

एक ओर जहां देश में कोरोना वैक्सीन की कमी बनी हुई है वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन की ट्रांसपोर्टेशन में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। नरसिंहपुर के करेली बस स्टैंड के पास ऐक्सिस बैंक के सामने सड़क किनारे एक कोल्ड चेन का कंटेनर ट्रक लावारिस हालत में चालू खड़ा मिला है। करेली पुलिस ने जब पड़ताल की तो गाड़ी के कागज देखकर पुलिस के होश उड़ गए, कागजो की जांच में पता चला ट्रक में कोरोना वैक्सीन की 2 लाख 40 हजार डोज रखी हुई हैं। ट्रक चालू खड़ा है एवं ड्राइवर कंडक्टर का कहीं अता पता नहीं है।

पूरा मामला यह है कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से एक कंटेनर ट्रक सड़क किनारे लावारिस हालत में चालू खड़ा हुआ था। दोपहर लगभग डेढ़ बजे यहां आसपास के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर करेली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब गाड़ी के कागजों की जांच की तो पता चला कि गुड़गांव की टीसीआई कोल्ड चेन सॉल्यूशन कम्पनी का यह ऐसी कंटेनर ट्रक है जो कि भारत बायोटेक कम्पनी की कोरोना वैक्सीन 'कोवेक्सीन' की 2 लाख 40 हजार डोज लेकर हैदराबाद से करनाल  जा रहा था। 

कंकंटेनर में 364 बड़े बॉक्स में, इस कोवेक्स स्टोर की सूचना मिली थी जिसे 8 करोड़ रुपये के करीब कीमत होने की बात सामने आ रही है।पुलिस ने कम्पनी के अधिकारियों से सम्पर्क कर ड्राइवर के मोबाइल नम्बर की लोकेशन ट्रेस कराई गई जो कि 15 किलोमीटर दूर नरसिंहपुर बाईपास के आगे फोरलेन किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। 

पुलिस को शुरुआती जांच में लग रहा है कि ड्राइवर मोबाइल यहाँ फेंककर भागा है। जांच में पता चला है कि ड्राइवर का नाम विकास मिश्रा उम्र 22 वर्ष है जो उत्तर प्रदेश के अमेठी का रहने वाला है। वहीं वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन कर रही कम्पनी के अधिकारियों से पुलिस की बात हुई तो उन्होंने बताया कि नागपुर से दूसरा ड्राइवर भिजवाया है जिसके देर शाम करेली पहुंचने की संभावना है। वहीं इस पूरे मामले में कोरोना वैक्सीन जैसी अति महत्वपूर्ण दवा की ट्रांसपोर्टेशन में बड़ी लापरवाही सामने आई है। दूसरे ड्राइवर आने तक करीब 12 घण्टे में यदि कंटेनर ट्रक का ऐसी बंद हो जाये या अन्य समस्या आ जाये तो कोरोना की 2 लाख 40 हजार डोज के खराब होने का खतरा बन जायेगा।

Advertisement

Published May 1st, 2021 at 16:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo