Advertisement

Updated February 25th, 2019 at 17:57 IST

PM मोदी ने धोए सफाईकर्मयों के चरण तो कांग्रेस नेता राज बब्बर बोले- 'ये RSS का हिंदुत्व है, नई-नई पूजा निकालते हैं'

राज बब्बर ने कहा , '' ये परंपरा पुरानी है , कन्याओं का पूजन होता है । ये नई - नई पूजा निकाल रहे हैं , ये आरएसएस का हिंदुत्व है

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के दौरान संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने पवित्र संगम पर मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना भी की। साथ ही उन्होंने संगम में दुग्धाभिषेक किया ।  इसके बाद पीएम मोदी ने कुंभ मेले में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया। 

पीएम मोदी द्वारा सफाई कर्मियों के पैर धोने के बाद इसकी चर्चा सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हो रही है । अब इसे लेकर कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष राजब्बर ने नया बयान दिया है , उन्होंने कहा कि ये आरएसएस का हिंदुत्व है । ये नई - नई पूजा निकालने हैं । 

राज बब्बर ने कहा , '' ये परंपरा पुरानी है , कन्याओं का पूजन होता है । ये नई - नई पूजा निकाल रहे हैं, ये आरएसएस का हिंदुत्व है, सोशल मीडिया पे उनका मजाक भी उड़ना शुरू हो चुका है, इससे तो अच्छा होता, उन लोगों के लिए अच्छे कपड़े दे देते । ''


राज बब्बर के इस बायन के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा कि 'मगर पीएम मोदी ने स्वच्छता के असली नायकों का पैर धोने से उन्होंने बड़ा सामाजिक संदेश तो दिया ही है।'

बता दें प्रयागराज में चल रहे अर्द्धकुंभ में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा अर्चना के बाद संगम में डुबकी लगाई थी। इस मौके पर कर्मचारियों की भूमिका की तारीफ की और कई कर्मचारियों को सम्मानित किया । प्रधानमंत्री ने चार सफाई कर्मचारियों के पैर भी धो और उनसे बातचीत भी की । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था , "आज जिन सफाईकर्मी भाइयों-बहनों के चरण धुलकर मैंने वंदना की है, वह पल मेरे साथ जीवनभर रहेगा. उनका आशीर्वाद, स्नेह, आप सभी का आशीर्वाद, आप सभी का स्नेह मुझपर ऐसे ही बना रहे, ऐसे ही मैं आपकी सेवा करता रहूं, यही मेरी कामना है."

Advertisement

Published February 25th, 2019 at 17:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo