Advertisement

Updated May 13th, 2020 at 23:33 IST

कांग्रेस के झूठ की फिर खुली पोल- 'बांग्लादेशी मजदूर को बताया भारतीय मजदूर'

मोदी सरकार को नीचा दिखाते हुए छतीसगढ़ की फ़ोटो और बांग्लादेश की फ़ोटो को ट्वीट करके भारतीय रेलवे को अंग्रेजो की ईस्ट इंडिया कंपनी से भी अत्यंत ख़राब बता दिया।

| Image:self
Advertisement

एक तरफ पूरा देश कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है और सरकार इस कोशिश में लगी है की कोरोना से बचाव के साथ देश की अर्थव्यवस्था को कैसे पटरी पर लाया जाए। तो दूसरी तरह भीषण आपदा के इस पल में कांग्रेस गरीब मज़दूरों की सहायता करने की जगह उनकी ग़रीबी और मजबूरी का फ़ायदा अपनी सियासी फसल उगाने के लिए कर रही है। मोदी अंध विरोध में प्रवासी लोगों की मासूमियत  और तकलीफ़ को हथियार बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है । कांग्रेस की इस घटिया राजनीति की पोल खोलने के लिए रिपब्लिक भारत आपको सोशल मीडिया पर उनके नेताओ द्वारा फैलाए जा रहे फ़ेक प्रॉपगैंडा की असलियत आपके सामने लाने जा रहा है। 

कांग्रेस के दलित ट्विटर हैंडल से देश में प्रवासी मज़दूरों की हालत बयान करने के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा गया। जनता को एक बेहद संवेदनशील फ़ोटो के माध्यम से सरकार के विरुद्ध खड़ा करने की कोशिश की गई।। आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि सरकारी नीतियों की ख़ामी बताने के लिए ट्वीट में जिस फ़ोटो का इस्तेमाल किया गया वो हिंदुस्तान का नहीं बल्कि बांग्लादेश के रोहिंग्या कैम्प का है। रिपब्लिक मीडिया की फ़ैक्ट चेक टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो पाया कि ये फ़ोटो साल 2011 की है। 

सिर्फ़ इतना ही नहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सरकार की करनी कथनी और नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए एक ट्वीट किया और एक ट्रक में मासूम बच्चे को मुश्किल से चढ़ाते हुए एक फ़ोटो शेयर की और लिखा“ मोदी जी... इन्हें तो जहाज़ में बैठने का सपना बेचा था ना” 

हमने जब इसकी पड़ताल की तो पाया की ये फ़ोटो कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ की है। truck पर छतीसगढ़ का रजिस्ट्रेशन नम्बर है और एक अख़बार की कटिंग भी इस बात को पुख़्ता बनाती हैं कि ये छतीसगढ़ हैं। ऐसे में सुरजेवाला को छतीसगढ़ में अपनी सरकार से भी सवाल करने चाहिए। 

इतना ही नहीं जनता को असमंजस की स्थिति में डालने और देश में केंद्र सरकार को लेकर भ्रम पैदा करने के लिए कर्नाटक कोंग्रेस के नेता और पूर्व सोशल मीडिया हेड व मौजूदा नेशनल कैम्पेन  इंचार्ज Srivatsa YB ने एक ट्वीट किया। 


मोदी सरकार को नीचा दिखाते हुए छतीसगढ़ की फ़ोटो और बांग्लादेश की फ़ोटो को ट्वीट करके भारतीय रेलवे को अंग्रेजो की ईस्ट इंडिया कंपनी से भी अत्यंत ख़राब बता दिया। यानि की अपनी सियासत चमकाने के लिए झूठ की राजनीति कर देश को बदनाम करने से भी पीछे नहीं रहे। सोशल मीडिया पर इस तरह से झूठ के बूते सरकार का विरोध कांग्रेस की घबराहट और झुँझलाहट का सबूत है।

Advertisement

Published May 13th, 2020 at 23:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

6 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo