Advertisement

Updated July 16th, 2019 at 11:13 IST

कर्नाटक : रोशन बेग को हिरासत में लेने पर भड़की BJP, कहा- 'कुमारस्वामी कर रहे हैं सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल'

अब विपक्ष उन पर सरकारी मिशनरी के गलत इस्तेमाल का आरोप तक लगा रहा है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

कर्नाटक में एक अरसे से सियासी नाटक जारी है और सूबे के मुखिया कुमारस्वामी सत्ता का ताज बचाए रखने के लिए कथित रूप से हर राजनीतिक हथकंडे को अपना रहे हैं और तो और अब विपक्ष उन पर सरकारी मिशनरी के गलत इस्तेमाल का आरोप तक लगा रहा है। ताजा मामला बेंगलुरु एयरपोर्ट का है, जहां पुलिस ने कर्नाटक कांग्रेस से निलंबित विधायक। रोशन बेग को धर लिया।  रोशन बेग पर IMA घोटाले में लिप्त होने का आरोप है और उन्हें 19 जुलाई तक SIT के सामने पेश होना था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट से पकड़ लिया। और अब कुमारस्वामी इसके पीछे बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदुरप्पा का हाथ बता रहे हैं। 

कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा-

आज एसआईटी ने BIAL हवाईअड्डे पर पूछताछ के लिए रोशन बेग को हिरासत में लेते हुए IMA मामले की जांच की, जबकि वह बीएसयेदुरप्पा के पीए संतोष के साथ मुंबई के लिए एक चार्टर्ड प्लेन से भागने की कोशिश कर रहा था। SIT को देखते ही, संतोष भाग गया, जबकि टीम ने रोशन बेग को पकड़ लिया। 

वहीं बीजेपी ने भी कुमारस्वामी के आरोपों को निराधार करार देते हुए एक ट्वीट किया।  

यह गलत है कि येदियुरप्पा के पीए संतोष रोशन बेग के साथ यात्रा कर रहे थे। सीएम फर्जी खबरों को हवा दे रहे हैं और राज्य को गुमराह कर रहे हैं। केवल बेग यात्रा कर रहा था और कोई दूसरा यात्री साथ नहीं था। हम CCTV फुटेज की जांच करने की मांग करते हैं। तथ्यों को सामने रखें। 

सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच कर्नाटक पुलिस पर टाइटन एविएशन के स्टाफ को धमकाने का आरोप लगा है।  आरोप है कि पुलिस कमीश्नर और डीसीपी ने धमकी भरे लहजे में स्टाफ से बात की। और केवल समन के आधार पर विधायक को हिरासत में ले लिया।  जिसके बाद पूरा स्टाफ डरा हुआ है। और इसी को मुद्दा बनाकर बीजेपी कुमारस्वामी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है।  

कर्नाटक में सियासी संकट किसी से भी छिपा नहीं है।  और 18 जुलाई को कांग्रेस-जेडीएस की संयुक्त सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है।  ऐसे में कुमारस्वामी हर विरोधी बयार के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।  ऐसे में आज का दिन भी कुमारस्वामी के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। क्योंकि बागी विधायकों की याचिका पर आज देश की सर्वोच्च अदालत में सुनवाई होनी है।

Advertisement

Published July 16th, 2019 at 11:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo