Advertisement

Updated November 21st, 2018 at 11:53 IST

ट्विटर के CEO जैक डोरसी का कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी ने किया बचाव, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

भारत दौरे के दौरान एक पोस्टर वाली फोटो को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे ट्विटर के CEO जैक डोरसी के बचाव में कांग्रेसी नेता ने ट्वीट किया है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर के सीईओ की एक तस्वीर को लेकर रहे विवाद ने नया रूप ले लिया है. भारत दौरे के दौरान की एक फोटो को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे ट्विटर के CEO जैक डोरसी के बचाव में कांग्रेसी नेता ने ट्वीट किया है.

इस दौरान कांग्रेस के बड़े नेता मनीष तिवारी ने ब्राह्मणों की तुलना यहूदियों से कर दी. जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.

मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा, '@CreatorOfTwitt (जैक डोरसी) क्यों दोषी हैं. एंटी भ्रह्मिसम भारतीय राजनीति की वास्तविकता है. भारतीय राजनीति के मंडलीकरण बाद नॉर्थ में इसे बढ़ावा मिला है. हम भारत के नए यहूदी हैं और हमें इसके साथ जीने की आदत डाल लेनी चाहिए.'

मनीष तिवारी के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे. लोगों ने उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उनकी पार्टी कांग्रेस पर जातिवाद का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस पर देश को तोड़ने की साजिश करने का भी आरोप लगाया है. 

मनीष तिवारी के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. देश में चुनाव का माहौल है ऐसे में कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए ये बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है.

गौरतलब है, ये विवाद उस वक्त पैदा हो गया जब ट्विटर के CEO जैक डोरसी ने भारत दौरे पर आकर कुछ महिला पत्रकारों के साथ फोटो खिंचवाई थी. जैक डोरसे की भारत यात्रा के दौरान खींची गई इस तस्वीर में वो महिला पत्रकारों के साथ खड़े है और उनके हाथ में एक पोस्टर है. उन्होंने जिस पोस्टर को अपने हाथ में पकड़ा है उसमें कुछ ऐसा लिखा था जो कॉन्ट्रोवर्सी की वजह बन गया.

इस पोस्टर में 'ब्राह्मणल पितृसत्ता के टुकड़े-टुकड़े हो' (Smash Brahminical patriarchy) लिखा था. जिसके मामले ने तूल पकड़ लिया. देखते ही देखते आलोचना शुरू हो गई. इसे लेकर इस एक खास समूह के लोग भड़क गए और लोगों ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी पर एक जातीय समूह पर हमला करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

Published November 21st, 2018 at 11:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo