Advertisement

Updated March 26th, 2019 at 12:24 IST

उमर अब्दुल्ला ने शारदापीठ कॉरिडोर पर की PAK पीएम इमरान की तारीफ, लेकिन दो हिंदू बहनों पर हुए अत्याचार पर साधी चुप्पी?

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित प्राचीन हिंदू मंदिर एवं सांस्कृतिक स्थल शारदा पीठ की यात्रा के लिये एक गलियारे की स्थापना के प्रस्ताव पर सोमवार को पाकिस्तान सरकार ने मंजूरी दे दी।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर सामने आया है...दरअसल उमर ने हिंदुओं के पवित्र स्थल शारदापीठ पर पाकिस्तान के कदम की तारीफ की है और पाकिस्तान से बातचीत की वकालत भी की है।

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि धार्मिक तीर्थ स्थान शारदापीठ कॉरिडोर को खोले जाने के फैसले का स्वागत करते हैं। उम्मीद है अब पाकिस्तान सरकार करगिल-स्कारडू रोड पर भी विचार करेगा। जिससे लोगों को एक दूसरे से संपर्क में मदद मिल सके।


बता दें, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित प्राचीन हिंदू मंदिर एवं सांस्कृतिक स्थल शारदा पीठ की यात्रा के लिये एक गलियारे की स्थापना के प्रस्ताव पर सोमवार को पाकिस्तान सरकार ने मंजूरी दे दी। इससे अब भारत से हिंदू तीर्थयात्रियों को इस मंदिर में दर्शन का मौका मिल पायेगा।

मीडिया में आयी खबर के अनुसार शारदा पीठ गलियारा के खुल जाने से यह पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्र में करतारपुर गलियारे के बाद दूसरा धार्मिक मार्ग होगा जो दोनों पड़ोसी देशों को जोड़ने का काम करेगा।

लेकिन बड़ा सवाल ये है कि उमर पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार पर अब तक खामोश क्यों हैं...? पाकिस्तान में हिंदुओं के धर्मातरण पर चुप क्यों हैं उमर ? पाकिस्तान में दो हिंदू बहनों पर अत्याचार को लेकर अब तक कोई ट्वीट क्यों नहीं किया?

गौरतलब है कि पाकिस्तान में दो नाबालिग हिंदू लड़कियों 13 वर्षीय और 15 वर्षीय बच्चियों का इलाके के ‘प्रभावशाली’ लोगों के एक समूह ने घोटकी जिले स्थित उनके घर से कथित रूप से अपहरण कर लिया था। उनकी मुस्लिम पुरुषों से शादी कराने से पहले उन्हें हिंदू से इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया गया ।

जिसके बाद भारत सहित दुनिया भर के मानव अधिकार संगठनों ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। हालांकि इमरान सरकार ने आरोपियों के खिलाफ सख्य कार्रवाई का अश्वासन दिया है । लेकिन पुलिस ने FIR लिखने में भी देरी की।

Advertisement

Published March 26th, 2019 at 12:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Current parameters to map progress detrimental to climate, says PM Modi
36 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo