Advertisement

Updated June 17th, 2021 at 13:33 IST

गाजियाबाद के वायरल वीडियो का मामला; स्वरा भास्कर और ट्विटर समेत कई लोगों पर दर्ज हुई FIR

गाजियाबाद के वायरल हुए वीडियो को लेकर धार्मिक मतभेद फैलाने के लिए अभिनेत्री स्वरा भास्क और ट्विटर इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। 

Reported by: Yashika Anand
Complaint Filed Against Swara Bhasker & Others Over Ghaziabad Video
Complaint Filed Against Swara Bhasker & Others Over Ghaziabad Video | Image:self
Advertisement

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद काफी हंगामा हुआ। इस मामले को लेकर विवाद अभी भी जारी है। हालांकि अब गाजियाबाद के वायरल हुए वीडियो को लेकर धार्मिक मतभेद फैलाने के लिए अभिनेत्री स्वरा भास्कर, एमडी आसिफ खान, पत्रकार आरफा खानम शेरवानी और ट्विटर इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। 

शिकायतकर्ता वकील अमित आचार्य ने कहा कि, इनके ट्विटर हैंडल पर लाखों फॉलोवर्स हैं, फिर भी उन्होंने लोनी की घटना पर धार्मिक मतभेद को फैलाने का कोशिश की है। यह जानते हुए कि उनके ट्वीट के गंभीर असर हो सकते हैं, उन्होंने झूठी जानकारी फैलाई।

 वकील ने ट्विटर इंडिया और ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी पर इस वीडियो को नहीं हटाने और बदले में देश की शांति को बिगाड़ने का भी आरोप लगाया है।

शिकायत में कहा गया है, 'यह जानते हुए कि उनके ट्वीट का समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है, वे इस घटना को धार्मिक एंगल देते हैं। ट्वीट्स ने व्यक्तिगत राय का संकेत नहीं दिया, बल्कि देश में धार्मिक समूहों के खिलाफ साजिश शुरू करने के लिए यूजर के गलत इरादों को दिखाया ताकि नफरत को बढ़ावा दिया जा सके। 

ट्विटर की बात करते हुए शिकायत में कहा गया, ट्विटर और ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी ने इन झूठे ट्वीट्स को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की, यह जानते हुए कि इस घटना का कोई धार्मिक एंगल नहीं था।

वीडियो में अंजान व्यक्तियों को एक बुजुर्ग आदमी अब्दुल समद सैफी के साथ मारपीट करते हुए और उसकी दाढ़ी को काटते हुए देखा जा रहा है, जिन्होंने उसे जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगाने के लिए कहा था।

पुलिस ने कहा कि जांच से पता चला कि पीड़ित ने आरोपी को इस वादे के साथ एक ताबीज बेचा था कि इससे उसके जीवन में खुशियां आएंगी लेकिन उसने शिकायत की कि इसके बाद उसके परिवार पर दुख का बदल छा गया। जब तबीज ने काम नहीं किया तो आरोपी भड़क गया और पीड़ित के साथ मारपीट कर ली।  यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धर्मो के बीच नफरत पैदा करने का आरोप लगाते हुए लेकर ट्विटर, ट्विटर इंडिया और 7 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है ।

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद लोनी मामले में ट्विटर और 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने 'धार्मिक एंगल' को किया खारिज

Advertisement

Published June 17th, 2021 at 13:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo