Advertisement

Updated April 13th, 2021 at 13:12 IST

CM केजरीवाल की केंद्र से अपील; कहा- बढ़ रहा है कोरोना, CBSE की परीक्षाएं की जाए रद्द

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वो वेवजह अपने घरों से ना निकले और कोरोना नियमों का पालन करें।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वो वेवजह अपने घरों से ना निकले और कोरोना नियमों का पालन करें। बता दें, दिल्ली में कोरोना के मामले मुंबई से भी ज्यादा आ रहे हैं। वहीं सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की वजह से
CBSE की परिक्षाएं रद्द की जाएं। 

केजरीवाल ने कहा, 'अभी CBSE की परीक्षाएं आने वाली हैं। दिल्ली के 6 लाख बच्चे CBSE की परीक्षा में बैठेंगे। एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाए।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'इस बार की कोरोना वायरस (COVID-19) लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है। इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है। मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकले कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करे।'

वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1 लाख 60 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं 800 से ज्यादा लोगों की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। 12 अप्रैल की बात करें तो दिल्ली में उस दिन 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं 72 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी।

वहीं क्या दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जाएगा? इस पर दिल्ली के सीएम ने कहा, 'हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते है। हमारा प्रयास है हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर काबू में रहे। हम बैंक्वेट हॉल को अस्पतालों के साथ जोड़ रहे है। हम इसी तरह बड़े स्तर पर बेड की क्षमता बढ़ा रहे है।'

इसे भी पढ़ें: राखी सावंत ने सड़क पर बच्चों को पिलाया नारियल पानी; दी खास सलाह, देखें वायरल VIDEO

इसे भी पढ़ें: अर्नब से बातचीत में बोले एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया; 'कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक, नियमों का करें पालन'

इसे भी पढ़ें: बंगाल: बच्चों ने PM मोदी के अंदाज में कहा- 'दीदी.. ओ दीदी..', बीजेपी नेताओं ने शेयर किया वायरल वीडियो
 

Advertisement

Published April 13th, 2021 at 13:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo