Advertisement

Updated July 23rd, 2019 at 15:30 IST

Chandrayaan-2 को लेकर हरभजन सिंह ने किया ऐसा ट्वीट, हो गया बड़ा बवाल

इसरों की इस कामयाबी ने हर किसी भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। हर भारतीय इस लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहा है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

चंद्रमा के अनछुए पहलुओं का पता लगाने के लिए चंद्रयान-2 सोमवार को यहां स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से शान के साथ रवाना हो गया। इसे ‘बाहुबली’ नाम के सबसे ताकतवर रॉकेट जीएसएलवी-मार्क ।।। के जरिए अपराह्न दो बजकर 43 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया। सोमवार का यह प्रक्षेपण अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की धाक जमाएगा और यह चांद के बारे में दुनिया को नई जानकारी उपलबध कराएगा।

इसरों की इस कामयाबी ने हर किसी भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। हर भारतीय इस लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहा है और इस मिशन को कामयाब बनाने वाले वैज्ञानिकों को बधाई दे रहा है। इस कड़ी में पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी इसरो को बधाई दी, लेकिन उनके  इस ट्वीट पर देखते देखते एक बड़ा विवाद हो गया। 

दरअसल उन्होंने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि ' कुछ देशों के झंडे पर चांद और कुछ देशों के झंडे चांद पर।' इस ट्वीट के साथ उन्होंने कुछ चांद वाले देश के झंझे और बिना चांद वाले झंडो का प्रयोग किया। जिससे काफी हद तक ऐसा लग रहा है कि वो पड़ोसी देश पाकिस्तान पर तंज कस रहे हैं ।

जिसके बाद ट्वीटर पर कई लोगों ने भज्जी के ट्वीट को सराहा तो कई लोगों ने भज्जी के इस ट्वीट को 'इस्लामोफोबिया की सोच' से ग्रासित बताया ।

 भाकपा माले की पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन ने भी हरभजन के इस ट्वीट पर नाराजगी जताई ।

 

Advertisement

Published July 23rd, 2019 at 15:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo