Advertisement

Updated May 7th, 2021 at 21:15 IST

कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी देने वाले केंद्र के सलाहकार ने कहा- ‘इसे टाला जा सकता है’

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच, शुक्रवार को कहा कि महामारी की तीसरी लहर से बचा जा सकता है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच, शुक्रवार को कहा कि महामारी की तीसरी लहर से बचा जा सकता है। केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के विजयराघवन ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अगर नागरिक मजबूत कदम उठाते हैं, तो तीसरी लहर सभी जगहों पर टाली जा सकती है’। 

उन्होंने कहा- “अगर हम कड़े कदम उठाते हैं, तो तीसरी लहर सभी जगहों पर, बल्कि किसी भी जगह पर नहीं आ सकती। यह बहुत ज्यादा इस बात पर निर्भर करता है कि स्थानीय स्तर पर, राज्यों में, जिलों और शहरों में हर जगह कितने प्रभावी ढंग से नियम लागू होते हैं।”

इस दौरान, इस बात पर भी ध्यान दिया गया कि कुछ राज्यों में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में उन राज्यों को सख्त नियम लागू करने होंगे।

अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) आरती आहूजा ने कहा- “महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में ज्यादा मामले हैं। हम देखते हैं कि जिन राज्यों में रुझान ऊपर की ओर जा रहा है, उन राज्यों में कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, ओडिशा और उत्तराखंड शामिल है।”

दैनिक नए मामलों में बढ़ती प्रवृत्ति वाले अन्य राज्य हैं पंजाब, जम्मू और कश्मीर, असम, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड। मंत्रालय ने यह भी बताया कि ‘कोरोना पानी से नहीं फैलता है’। वायरस मुख्य रूप से हवा के माध्यम से फैलता है - जब लोग पास खड़े होते हैं और बूंदें निकलती हैं। हालांकि, ये पानी से नहीं फैलता है क्योंकि यह पानी में मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: VHP ने जरूरतमंदों के लिए बनाया कोविड सहायता केंद्र, कोरोना पीड़ितों को मिल रही मदद

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 मई को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा परीक्षण को लेकर अपने नए दिशानिर्देश जारी किए जाने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार राघवन ने तीसरे चरण के लिए लोगों और देश को पहले से ही अच्छी तरह से तैयार होने का आग्रह किया था और चेतावनी दी कि ये पता नहीं हैं कि तीसरा चरण कब शुरू होगा।

राघवन ने बताया कि ‘वायरस के प्रसार को देखते हुए तीसरे चरण से बचा नहीं जा सकता है लेकिन ये साफ नहीं हैं कि ये कितने पैमाने पर सामने आएगा इसलिए हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए’।

Advertisement

Published May 7th, 2021 at 21:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo